---विज्ञापन---

कनाडा में ‘लापता’ हुई पाकिस्तान एयरलाइंस की एयर होस्टेस, होटल में मिला Thank You PIA लिखा नोट

Pakistan Airlines Air Hostess Missing In Canada: पाकिस्तान एयरलाइंस की एक एयर होस्टेस के कनाडा में लापता होने की जानकारी सामने आई है। इस साल यह दूसरी ऐसी घटना है। इसके पीछे का कारण कनाडा में शरण के लिए आवेदन संबंधी कानून को बताया जा रहा है।

Edited By : Gaurav Pandey | Updated: Feb 29, 2024 13:17
Share :
Pakistan International Airlines Flight
Pakistan International Airlines Flight

Pakistan Airlines Air Hostess Missing In Canada : पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस (पीआईए) की एक एयर होस्टेस ने बीते मंगलवार को कनाडा के लिए उड़ान भरी थी। लेकिन लैंडिंग के बाद से ही वह लापता चल रही है। एयर होस्टेस की पहचान मरियम रजा के तौर पर हुई है। रिपोर्ट्स के अनुसार वह इस्लामाबाद से पीआईए की फ्लाइट से कनाडा के टोरंटो पहुंची थी। लेकिन, वापसी की उड़ान में वह ड्यूटी पर नहीं पहुंची। बता दें कि बीते कुछ साल में पीआईए के कई कर्मचारी कनाडा में ‘लापता’ हो चुके हैं।

---विज्ञापन---

डॉन की रिपोर्ट के अनुसार मरियम रजा ने 15 साल पहले पीआई के साथ काम करना शुरू किया था। सोमवार को उनकी ड्यूटी इस्लामाबाद से टोरंटो की फ्लाइट में थी। लेकिन, मंगलवार को कनाडा लैंड करने के बाद से उनका कुछ पता नहीं चल पाया है। मरियम की तलाश में अधिकारी उस होटल में पहुंचे जहां वह रुकी हुई थीं। लेकिन होटल के कमरे से मरियम रजा की पीआईए की यूनिफॉर्म और एक नोट मिला, जिसमें Thank You PIA लिखा हुआ था। उल्लेखनीय है कि पीआईए के लिए इस साल यह दूसरी इस तरह की घटना है।

पिछले साल लापता हुए थे सात केबिन क्रू मेंबर

पिछले महीने पीआईए फ्लाइट की क्रू मेंबर फाजिया मुख्तार इसी तरह से लापता हो गई थीं। रिपोर्ट्स के अनुसार फाजिया की कनाडा में लैंडिंग करने के अगले दिन कराची के लिए फ्लाइट में ड्यूटी लगाई गई थी। लेकिन वह भी ऐसे ही लापता हो गई थीं। अधिकारियों का कहना है कि ऐसा कनाडा के कानून की वजह से हो रहा है जो देश में प्रवेश के बाद शरण के लिए आवेदन की अनुमति देता है। बता दें कि पीआईए कर्मियों के लापता होने का ट्रेंड साल 2019 में शुरू हुआ था। पिछले साल कनाडा में पीआईए के 7 केबिन क्रू लापता हुए थे।

ऐसी घटनाएं रोकने के लिए उठाए जा रहे कदम

पिछले साल नवंबर में पीआईए के दो सीनियर फ्लाइट अटेंडेंट कनाडा में गायब हो गए थे। इन दोनों की पहचान खालिद महमूद और फेदा हुसैन को रूप में हुई थी। पीआईए के एक प्रवक्ता ने कहा कि कुछ साल पहले लापता हुआ एक क्रू मेंबर अब कनाडा में सेटल हो चुका है। उन्होंने कहा कि इस तरह की घटनाओं को भविष्य में होने से रोकने के लिए पीआईए मैनेजमेंट कनाडा के अधिकारियों के साथ मिलकर काम कर रहा है। बता दें कि पाकिस्तान एयरलाइंस इस समय आर्थिक संकट का सामना कर रही है और कर्ज के बोझ तले दबी हुई है।

ये भी पढ़ें: Texas में हर 2 मिनट पर जल रहे 2 फुटबॉल ग्राउंड के बराबर जंगल

ये भी पढ़ें: ऐसे 13 देश जहां बच्चे के पैदा होने पर तुरंत मिल जाती है नागरिकता

ये भी पढ़ें: हिमालय के 90 फीसदी हिस्से में पड़ेगा सूखा, 3 डिग्री बढ़ेगा तापमान

HISTORY

Edited By

Gaurav Pandey

First published on: Feb 29, 2024 01:17 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें