---विज्ञापन---

इजराइल-हमास जंग के बीच पुतिन और किम जोंग बढ़ाएंगे दुनिया की टेंशन! अमेरिका की सैटेलाइट इमेज ने किया इशारा

North Korea Supplied Cache Of Weapons To Russia: अमेरिकी अधिकारियों के मुताबिक, हथियारों की खेप की डिलीवरी 7 सितंबर से 1 अक्टूबर के बीच हुई है। 

Edited By : Om Pratap | Updated: Oct 14, 2023 11:14
Share :
North Korea Supplied Cache Of Weapons To Russia

North Korea Supplied Cache Of Weapons To Russia: इजराइल-हमास जंग के बीच अब रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और नॉर्थ कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन दुनिया की टेंशन बढ़ाने वाले हैं। इसका इशारा अमेरिका की ओर से जारीए एक सैटेलाइट इमेज से मिला है। अमेरिका ने शनिवार को उत्तर कोरिया पर रूस को हथियारों की खेप मुहैया कराने का आरोप लगाया। दावों को साबित करने के लिए अधिकारियों ने सैटेलाइट तस्वीरें भी जारी कीं।

राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के प्रवक्ता जॉन किर्बी ने कहा कि अमेरिका के पास जानकारी है कि उत्तर कोरिया ने हाल के हफ्तों में रूस को 1,000 से अधिक कंटेनर सैन्य उपकरण और युद्ध सामग्री पहुंचाई है। व्हाइट हाउस के शीर्ष अधिकारियों ने कहा कि हथियारों की सप्लाई को परेशान करने वाला घटनाक्रम बताया।

---विज्ञापन---

व्हाइट हाउस ने सैटेलाइट इमेज भी जारी की है, जिसमें उत्तर कोरियाई गोला-बारूद डिपो से शिपमेंट को रूस झंडे वाले जहाज पर लोड किया गया और बाद में ट्रेन के जरिए रूस की दक्षिण-पश्चिमी सीमा के पास एक स्टोर प्लांट में ले जाया गया।

North Korea Supplied Cache Of Weapons To Russia

फोटो क्रेडिट- AFP

7 सितंबर से 1 अक्टूबर के बीच हुई हथियारों के खेप की डिलीवरी

अमेरिकी अधिकारियों के मुताबिक, हथियारों की खेप की डिलीवरी 7 सितंबर से 1 अक्टूबर के बीच हुई है। किर्बी ने कहा कि हम रूस को यह सैन्य उपकरण उपलब्ध कराने के लिए डीपीआरके (डेमोक्रेटिक पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ कोरिया) की निंदा करते हैं, जिसका इस्तेमाल यूक्रेनी शहरों पर हमला करने, यूक्रेनी नागरिकों को मारने और रूस के नाजायज युद्ध को आगे बढ़ाने के लिए किया जाएगा।

---विज्ञापन---

किर्बी ने कहा कि अमेरिका का मानना ​​है कि उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग उन युद्ध सामग्री के बदले में उन्नत रूसी हथियार प्रौद्योगिकियों की मांग कर रहे हैं। उन्होंने उत्तर कोरिया और रूस के बीच गहरे सैन्य संबंधों के बारे में भी चिंता व्यक्त की। बता दें कि यूक्रेन पर हमले के बाद अमेरिका ने रूस के साथ हथियार सौदे में शामिल देशों पर प्रतिबंध लगा दिया था।

HISTORY

Edited By

Om Pratap

First published on: Oct 14, 2023 11:14 AM
संबंधित खबरें