---विज्ञापन---

दुनिया

निमिषा प्रिया की फांसी से जुड़ा बड़ा अपडेट, मृतक का परिवार सुलह के लिए नहीं है तैयार

भारतीय नर्स निमिषा प्रिया को यमन में हत्या के मामले में फांसी की सज़ा सुनाई गई है। मृतक तलाल अब्दोल महदी के भाई अब्देल फत्ताह ने निमिषा को माफ़ करने से इनकार कर दिया है। यमन के इस्लामी कानून के तहत मृतक का परिवार क्षमा और ब्लड मनी जैसे किसी भी विकल्प को स्वीकार नहीं कर रहा। 16 जुलाई को फांसी तय थी लेकिन अंतिम समय में टाल दी गई।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Avinash Tiwari Updated: Aug 12, 2025 12:16
Nimisha Priya
भारतीय नर्स निमिषा प्रिया

यमन की जेल में बंद भारतीय नर्स निमिषा प्रिया को लेकर बड़ी खबर सामने आई है और यह खबर निमिषा और उसके परिजनों के लिए अच्छी नहीं है। जिस शख्स की हत्या के मामले में निमिषा को फांसी की सजा मिली है, उसके भाई ने निमिषा को माफ करने से साफ इनकार कर दिया है। परिवार से माफी मिलने के बाद ही निमिषा की जान बच सकती थी।

निमिषा प्रिया को तलाल अब्दोल महदी की हत्या के मामले में फांसी की सज़ा मिली है। अब तलाल अब्दोल महदी के भाई अब्देल फत्ताह महदी ने निमिषा को माफ करने से साफ इनकार कर दिया है। अब्देल फत्ताह ने कहा है कि यह एक गंभीर अपराध है और निमिषा को फांसी दी जानी चाहिए।

---विज्ञापन---

परिवार ने कहा- नहीं करेंगे सुलह

मृतक के परिवार ने यमन के इस्लामी कानून के तहत क्षमा का अधिकार निजी रखा है और किसी भी सुलह या ब्लड मनी को स्वीकार करने से इनकार कर दिया है। पिछले सप्ताह मृतक के भाई ने यमन की न्यायालय में अपनी मांग दोहराई कि निमिषा की सजा तत्काल लागू हो और कहा कि वे कोई भी मध्यस्थता स्वीकार नहीं करेंगे।

हालांकि सरकार और निमिषा के परिवार समेत कई लोगों द्वारा सुलह की कोशिश की जा रही है, लेकिन फिलहाल तलाल का परिवार फांसी की सजा पर अड़ा हुआ है। 16 जुलाई को ही निमिषा को फांसी होने वाली थी लेकिन एक दिन पहले ही इसे टाल दिया गया। फांसी टाले जाने के बाद कई ओर से सुलह की कोशिशें शुरू हुईं, लेकिन अभी तक इसमें कोई कामयाबी मिलती नहीं दिखाई दे रही है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें : पहली बार सामने आई निमिशा प्रिया की 13 साल की बेटी, मां को मिली है फांसी की सजा

सोमवार को तलाल के भाई अब्देल फतह मेहदी ने सुलह की चर्चाओं पर फेसबुक पर लिखा , “हमने कंथापुरम कार्यालय या हबीब उमर इब्न हफीज द्वारा तलाल के माता-पिता से सीधे या किसी भी माध्यम से किसी भी तरह की मुलाकात या चर्चा पर सख्त पाबंदी लगा दी है। इस्लाम धर्म सत्य का धर्म है, न कि तोड़-मरोड़ और मिथ्याकरण का। अगर यह खबर सच होती तो हम सबसे पहले इसकी घोषणा करते।”

First published on: Aug 12, 2025 12:16 PM

संबंधित खबरें