---विज्ञापन---

दुनिया

ASEAN शिखर सम्मेलन में हो सकती है पीएम मोदी और डोनाल्ड ट्रंप की मुलाकात

केंद्र सरकार ने हाल ही में ऑपरेशन सिंदूर सहित विभिन्न अभियानों में वीरता पुरस्कार प्राप्त सैनिकों के प्रशस्ति पत्रों की राजपत्र अधिसूचना जारी की है. इस सूची में 302 मीडियम रेजिमेंट के कर्नल कोषांक लांबा को "वीर चक्र" से सम्मानित किया गया है. उन्होंने अल्प सूचना में विशेष उपकरण बैटरी का पहला हवाई संचालन सफलतापूर्वक किया, जिससे मिशन की गोपनीयता बनी रही और समय पर प्रेरण सुनिश्चित हुई. गोलाबारी के बीच उनके नेतृत्व, साहस और पराक्रम ने भारतीय सेना की परंपरा को दर्शाया.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Avinash Tiwari Updated: Oct 22, 2025 01:39
Donald Trump Spoke With PM Modi
पीएम नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की जल्द ही मुलाकात हो सकती है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 26-27 अक्टूबर 2025 को होने वाले ASEAN शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए मलेशिया जाने वाले हैं, अमेरिकी राष्ट्रपति भी इस दौरान मलेशिया में मौजूद रहेंगे.

हालांकि अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस यात्रा पर जा रहे हैं या नहीं. पीएम मोदी और डोनाल्ड ट्रंप के बीच मुलाकात को कोई विस्तृत जानकारी सामने नहीं आई है लेकिन सूत्र बताते हैं कि मलेशिया में ही दोनों नेताओं की मुलाकात हो सकती है.

---विज्ञापन---

अहम होने वाली है ये मुलाकात

पीएम मोदी और डोनाल्ड ट्रंप के बीच होने वाली यह मुलाकात बेहद अहम होने वाली है. अमेरिका द्वारा टैरिफ लगाए जाने के बाद दोनों देशों के रिश्तों में कड़वाहट आ गई थी. टैरिफ शुरू होने के बाद दोनों नेताओं के बीच होने वाली यह पहली मुलाकात है. पाकिस्तान के साथ हो रहे युद्ध को रुकवाने का दावा करने के बाद डोनाल्ड ट्रंप की पीएम मोदी के साथ यह पहली मुलाकात है.

ASEAN शिखर सम्मेलन 26-27 अक्टूबर को कुआलालंपुर, मलेशिया में आयोजित होगा. भारत इसका सदस्य नहीं है, लेकिन समूह के साथ उसका एक अलग कार्यक्रम है जिसे एशियन-भारत शिखर सम्मेलन कहा जाता है, जो 27 अक्टूबर को मलेशिया की राजधानी कुआलालंपुर में होने वाला है. भारत पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन में भी भागीदार है.

यह भी पढ़ें: ‘सीजफायर का उल्लंघन किया तो हमास का अंत तय’, गाजा में हमले पर ट्रंप ने दी सख्त चेतावनी

माना जा रहा है कि राष्ट्रपति ट्रंप भी इस शिखर सम्मेलन में शामिल होने वाले हैं. चीन की तरफ से प्रधानमंत्री ली कियांग जा सकते हैं. एशियन शिखर सम्मेलन के तुरंत बाद पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन होगा. शिखर सम्मेलन के मेजबान और मलेशियाई प्रधानमंत्री अनवर इब्राहिम ने पहले ही मोदी और राष्ट्रपति ट्रंप दोनों को आमंत्रित किया है.

First published on: Oct 22, 2025 01:34 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.