---विज्ञापन---

Nairobi में भीषण आग के वीडियो आए सामने, गैस प्लांट में धमाका, 3 की मौत और 300 घायल

Kenyan Capital Nairobi Explosion Videos: केन्या की राजधानी नैरोबी में एक प्लांट में जोरदार धमाके के बाद भीषण आग लग गई, जिसके वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।

Edited By : Khushbu Goyal | Updated: Feb 2, 2024 14:06
Share :
Kenyan Capital Nairobi Fire
जोरदार धमाके के बाद इतनी भीषण आग लगी कि लोगों में अफरा तफरी मच गई थी।

Nairobi Explosion Video Viral Latest Update: केन्या की राजधानी नैरोबी में गैस प्लांट में हुए जोरदार धमाके और उसके बाद लगी भीषण आग के वीडियो सामने आए हैं, जिसमें आग की विकराल लपटें तबाही का मंजर बयां कर रही हैं।

आग में झुलसने से 3 लोगों की मौत हुई है। वहीं 300 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है। धमाका गुरुवार रात हुआ। प्लांट रिहायशी इलाके में था, जिसमें लगे सिलेंडर फट गए, लेकिन सिलेंडर क्यों फटे अभी इसकी वजह सामने नहीं आई है।

---विज्ञापन---

 

आसमान तक में दिखाई दीं आग की लपटें

BBC की रिपोर्ट के अनुसार, सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि नैरोबी के एम्बाकासी जिले में गुरुवार रात करीब साढ़े 11 बजे (20:30 GMT) गैस के सिलेंडर लेकर जा रही लॉरी में विस्फोट हो गया, जिससे आग का एक बड़ा गोला बन गया और उसने पूरे प्लांट को अपनी चपेट में लिया।

धमाका इतना जोरदार था कि आसमान में दूर तक आग की लपटें लोगों ने देखीं। वहीं शहर में दूर-दूर तक जमीन में कंपन महसूस किया गया था। आस-पास लोगों में भी अफरा तफरी मच गई थी। लोगों घरों से बाहर निकल गए थे।

 

मृतकों में बच्चा शामिल, घायलों में भी 25 बच्चे

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, आग की चपेट में कई घर, ऑफिस और कारें भी आ गईं। वहीं पूरा प्लांट जलकर राख हो गया। एम्बाकासी पुलिस प्रमुख वेस्ले किमेटो ने कहा कि विस्फोट में मरने वालों में एक बच्चा भी शामिल है।

वहीं केन्या रेड क्रॉस सोसायटी के अनुसार, उनकी टीम ने 271 लोगों को अस्पताल पहुंचाया और 27 घायलों का मौके पर ही इलाज किया गया। घायलों में कम से कम 25 बच्चे शामिल हैं। पुलिस ने पूरा इलाका खाली करा लिया है। सरकार की ओर से घायलों को हरसंभव मदद दी जा रही है।

 

HISTORY

Written By

Khushbu Goyal

First published on: Feb 02, 2024 01:43 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें