---विज्ञापन---

बेटी के बलात्कारी को जिंदा जलाया; पढ़ें एक मां की दर्दनाक आपबीती, जेल में काट रही जिंदगी

A Mother Emotional Story : एक महिला ने अपनी बेटी के बलात्कारी को जिंदा जलाकर मार दिया। इस जुर्म के लिए वह जेल में जिंदगी बिता रही है। हालांकि उसे जल्दी रिहा किया जा सकता है, लेकिन उसकी कहानी सुनकर आपको काफी तकलीफ होगी।

Edited By : Khushbu Goyal | Updated: Aug 2, 2024 12:58
Share :
Women in Jail
महिला की बेटी आज बिल्कुल अकेली और दर्दनाक जिंदगी जी रही है।

Mother Jailed for Daughter Rapist Murder: कहते हैं मां भगवान का दूसरा रूप होती है। वह अपने बच्चे के लिए कुछ भी कर सकती है। जान दे सकती है, किसी की जान ले भी सकती है। ऐसा ही एक वाकया हम आपको सुनाते हैं, जिसके बारे में जानकर आपका दिल दहल जाएगी, लेकिन आंखें भी नम हो जाएंगी।

एक मां का दर्द गुस्सा बनकर ऐसा फूटा कि उसने अपनी बेटी के बलात्कारी को जिंदा जला दिया, क्योंकि पुलिस ने उसे समय से पहले रिहा कर दिया था। इतना ही नहीं, उसे अपने किए का पछतावा भी नहीं था। वहीं इस हत्याकांड के लिए उस मां को पुलिस ने 9 साल की सजा भी सुनाई, लेकिन जेल में रहकर वह सदमे में चली गई। उसकी हालत को देखते हुए परिवार की अपील पर उसकी सजा 9 साल से घटाकर साढ़े 5 साल कर दी गई। अगले साल उसे रिहा किया जा सकता है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें:क्रूर-निर्दयी मां! झाड़ियों में फेंकी नवजात बेटी, भूख के मारे रोती-बिलखती मिली, चीटियों ने खाया

चाकू की नोक पर किया था बलात्कार

मिरर की रिपोर्ट के अनुसार, घटना स्पेन की है। बेटी के बलात्कारी को जिंदा जलाने वाली मां का नाम मारिया डेल कारमेन गार्सिया है और जिसे उसने जिंदा जलाया, उसका नाम एंटोनियो कॉस्मे है। कॉस्मे ने उसकी बेटी वेरोनिका से साल 1998 में चाकू की नोक पर बलात्कार किया था। इस जुर्म के लिए उसे 9 साल की जेल की सजा सुनाई गई थी।

---विज्ञापन---

जून 2005 में जब उसे रिहा किया गया तो वह बेशर्मी से खुलेआम घूमने लगा। वह मारिया से बस स्टॉप पर टकरा और उसने मारिया की चोट पर नमक छिड़कते हुए पूछा कि उसकी बेटी कैसी है? इस दौरान वह हंस रहा था। उसकी हंसी देखकर मारिया को गुस्सा आ गया। इसलिए जब कॉस्मे अपने परिवार के साथ बार में गया तो वह पेट्रोल लेकर बार में पहुंची और कॉस्मे पर छिड़ककर आग लगा दी, जिसमें वह करीब 90 प्रतिशत झुलस गया।

यह भी पढ़ें:ट्रेन में पैसेंजर की गंदी करतूत! सो रही महिला के साथ की ऐसी हरकत कि…CCTV में दिखा आरोपी

उसकी कहानी सुनकर समर्थन में आए लोग

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, कॉस्मे में अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। वहीं उसे जिंदा जलाने वाली मारिया बंदरगाह के पास बुरी हालत में मिली। पुलिस पूछताछ में उसने अपना कृत्य कबूल कर लिया। उसने दावा किया कि उसका इरादा उसे डराना या गंभीर रूप से चोट पहुंचाना था, ताकि वह उसकी बेटी के दर्द को थोड़ा-बहुत समझ सके, न कि उसे मारना था, लेकिन हत्या के लिए उसे साढ़े 9 साल की सजा सुनाई गई, लेकिन पीड़ित मां के समर्थन में राष्ट्रीय स्तर पर उसके समर्थकों ने आवाज उठाई। उसे जेल जाने से रोकने के लिए संघर्ष किया। उसके साथ हुई घटना ने सार्वजनिक आक्रोश को जन्म दिया।

यह भी पढ़ें:50 करोड़ की नाव का पानी में डूबने का वीडियो वायरल, पायलट की एक गलती से 12 टूरिस्टों की जान दांव पर

अब पीड़िता को रिहा करने की तैयारी

याचिकाओं पर हजारों हस्ताक्षर हुए, क्योंकि मेडिकल रिकॉर्ड से पता चला कि वह गंभीर अवसाद और चिंता से जूझ रही थीं। कई अपीलें दायर की गईं। स्पेन की ईस्टर क्षमा परंपरा में शामिल करने की भी अपील की गई। साल 2011 में, एक वर्ष और 10 दिन जेल में बिताने के बाद, न्यायालय ने उसकी सजा को क्षमादान का आवेदन लंबित रहने तक स्थगित कर दिया। जैसे कि उसका आपराधिक रिकॉर्ड से साफ था कि अपराध के समय वह पागल थी। फिर भी मारिया की आज़ादी ज़्यादा दिन नहीं टिकी। साल 2013 में उसे पुलिस ने फिर पकड़ लिया। अब उसे अगले साल रिहा किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें:हमास का नया चीफ खालिद मेशाल कौन? जिसे दुश्मनों ने दिया था जहर का इंजेक्शन

HISTORY

Edited By

Khushbu Goyal

First published on: Aug 02, 2024 12:31 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें