---विज्ञापन---

ट्रेन में पैसेंजर की गंदी करतूत! सो रही महिला के साथ की ऐसी हरकत कि…CCTV में दिखा आरोपी

Female Train Passenger Sexually Assault: ट्रेन में सफर करते समय सतर्क रहें। खासकर महिलाएं, क्योंकि एक महिला के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। सो रही महिल के साथ हरकत हुई है, जिसकी उसने पुलिस को शिकायत भी दी है।

Edited By : Khushbu Goyal | Updated: Aug 2, 2024 07:53
Share :
Man Sexually Assaulted Woman in Train
ट्रेन में महिला पैसेंजर का यौन शोषण

Man Sexually Assaulted Woman in Train: एक महिला के साथ ट्रेन में गंदी हरकत होने का मामला सामने आया है। महिला के साथ छेड़छाड़ हुई है। उसका यौन शोषण किया गया। एक व्यक्ति ने उसके पास बैठकर उसके साथ गंदी हरकत की। उसने विरोध किया तो वह उठकर चला गया। महिला के साथ हुई हरकत ट्रेन में लगे CCTV कैमरे में कैद हुई। उसने पुलिस को लिखित शिकायत दी है। एक्शन लेते हुए पुलिस ने ट्रेन में लगे कैमरे खंगाले तो आरोपी उसमें नजर आया, जिसकी तस्वीर जारी करके पुलिस ने आरोपी का सुराग देने की अपील लोगों से की है। पुलिस ने यह खुलासा भी किया कि मामला क्या है?

यह भी पढ़ें:पहले सेक्स CD कांड और अब छेड़छाड़; कौन हैं स्वामी गोविंदानंद सरस्वती, जिन पर महिला ने लगाए गंभीर आरोप

---विज्ञापन---

पुलिस ने लोगों से मांगा आरोपी का सुराग

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, घटना लंदन से मैनचेस्टर जाने वाली एक दिन के सफर के दौरान घटी। ब्रिटिश ट्रांसपोर्ट पुलिस (BTP) ने एक व्यक्ति की फोटो जारी की है, जिसकी उन्हें तलाश है। महिला के साथ छेड़छाड़ की घटना तब हुई, जब वह लंदन यूस्टन से मैनचेस्टर पिकाडिली जाने वाली ट्रेन में यात्रा कर रही थी। महिला ने पुलिस को बताया कि वह व्यक्ति ट्रेन में चढ़ा और जब वह सो रही थी तो उसने उसके साथ छेड़छाड़ की। विरोध करने पर वह ट्रेन से उतरकर चला गया। पुलिस की अपील है कि जो कोई भी उसे पहचानता है या उसके बारे में कोई जानकारी है तो उसे 61016 पर संदेश भेजकर या 0800 40 50 40 पर फोन करके जानकारी दे सकते हैं। 0800 555 111 पर क्राइमस्टॉपर्स से संपर्क कर सकते हैं। सुराग देने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा।

यह भी पढ़ें:लाइसेंस नहीं बनता तो मनु भाकर कैसे जीतती ओलंपिक मेडल? मां-बाप ने एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में सुनाई कहानी

---विज्ञापन---

यौन अपराधों की सूचना पुलिस को कैसे दें?

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, ब्रिटिश पुलिस को बलात्कार, यौन उत्पीड़न या अन्य अपराधों की रिपोर्ट कैसे करें? इसके लिए लोग यौन उत्पीड़न रेफरल केंद्र (SARC), स्वतंत्र यौन हिंसा सलाहकार सेवा (ISVA) या किसी अन्य हेल्पलाइन पर बात कर सकते हैं। NGO से बात करके उसके जरिए पुलिस को शिकायत दे सकते हैं। सीधे पुलिस स्टेशन आ सकते हैं, लेकिन विशेष उल्लेखनीय है कि आपको अपना नाम, पता बताना होगा। इसके बिना पुलिस सहयोग नहीं कर पाएगी।

यह भी पढ़ें:भारतीय मां भी कमाल की हैं…पेरिस ओलंपिक में मेडल जीत मां को किया फोन, जवाब सुन हो जाएंगे लोटपोट

HISTORY

Edited By

Khushbu Goyal

First published on: Aug 02, 2024 07:50 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें