TrendingT20 World Cup 2026Bangladesh ViolencePollution

---विज्ञापन---

Kuwait के अमीर शेख नवाफ का निधन, 86 साल की उम्र में ली अंतिम सांस, गम में डूबा देश

Kuwait Emir Sheikh Nawaf Passed Away : कुवैत के अमीर शेख नवाफ को नवंबर के अंत में अस्पताल में भर्ती कराया गया था। तब से ही यह छोटा मगर तेल संपन्न देश उनके स्वास्थ्य को लेकर समाचार का इंतजार कर रहा था।

Kuwait Flag (Pixabay)
Kuwait Emir Passed Away : कुवैत के अमीर शेख नवाफ अल-अहमद अल-सबह का निधन हो गया है। उन्हें एक मेडिकल इमरजेंसी के चलते नवंबर में अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जानकारी के अनुसार उनके निधन का समाचार चलाने से पहले कुवैत टीवी पर कुरान की आयतें चलाई गईं। शेख नवाफ को साल 2006 में उनके सौतेले भाई शेख सबह अल-अहमद अल-सबह ने क्राउन प्रिंस नामित किया था। इसके बाद साल 2020 में शेख सबह अल अहमद अल सबह के निधन के बाद उन्होंने अमीर के तौर पर शपथ ली थी। शेख नवाफ को अपनी डिप्लोमेसी और क्षेत्र में शांति स्थापित करने के लिए जाना जाता था।

इंटीरियर और डिफेंस मंत्री भी रहे

देश का अमीर बनने से पहले उन्होंने कुवैत के इंटीरियर और डिफेंस मंत्री के पद पर भी सेवाएं दी थीं। लेकिन सरकार में उनकी सक्रिय सहभागिता नहीं देखी गई थी। हालांकि वह अमीर पद के लिए एक गैरविवादित चेहरा थे। शेख नवाफ का कार्यकाल मुख्य रूप से घरेलू मुद्दों पर केंद्रित रहा था क्योंकि यह देश कई राजनीतिक विवादों से जूझ रहा था।

अब किसे मिलेगी कुवैत की सत्ता

कुवैत के नेताओं का स्वास्थ्य देश में एक संवेदनशील मुद्दा रहा है। इस देश ने महल के दरवाजों के पीछे सत्ता को लेकर आंतरिक संघर्ष खूब देखा है। माना जा रहा है कि शेख नवाफ के सौतेले भाई और कुवैत के उप शासक शेख मेशल अल अहमद अल जबर (83) के हाथों में अब कुवैत की सत्ता आ सकती है। ये भी पढ़ें: क्या है हाइड्रोग्राफिक सर्वे? जिस पर मालदीव ले रहा भारत से पंगा ये भी पढ़ें: अब इस देश में घूमने के ल‍िए भी नहीं होगी वीजा की जरूरत ये भी पढ़ें: डराने वाली हैं साल 2024 के लिए नास्त्रेदमस की भव‍िष्‍यवाणी


Topics:

---विज्ञापन---