---विज्ञापन---

कैलिफोर्निया में भड़की आग पर डराने वाली भविष्यवाणी का वीडियो वायरल, जानें Joe Rogan ने क्या कहा था?

Prediction on California Fire: कैलिफोर्निया और लॉस एंजिल्स के जंगलों में भड़की आग पर एक भविष्यवाणी हुई थी, जिसका वीडियो वायरल हो रहा है। यह वीडियो पॉडकास्ट होस्ट जो रोगन का है, आइए जानते हैं कि उन्होंने क्या कहा था?

Edited By : Khushbu Goyal | Updated: Jan 12, 2025 11:35
Share :
California Fire Prediction Joe Rogan
California Fire Prediction Joe Rogan

Joe Rogan Prediction on California Fire: अमेरिका के मशहूर पॉडकास्ट होस्ट जो रोगन का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें उन्होंने कैलिफोर्निया और लॉस एंजिल्स के जंगलों में भड़की आग का जिक्र किया था और भयावह भविष्यवाणी भी की थी। जो रोगन का साल 2024 में कैलिफोर्निया में भीषण आग लगने की संभावना के बारे में बोलते हुए का वीडियो ऑनलाइन वायरल हो रहा है।

इसमें कैलिफोर्निया में भीषण आग लगने की संभावना के बारे में बात करते हुए जो रोगन कहते हैं कि जब आग भड़केगी तो यह लॉस एंजिल्स को राख करते हुए समुद्र तक फैल जाएगी। पॉडकास्ट होस्ट ने द जो रोगन एक्सपीरियंस के जुलाई 2024 के एपिसोड में कॉमेडियन सैम मोरिल से यह बात कही थी।

---विज्ञापन---

 

होस्ट जो रोगन ने की थी यह भविष्यवाणी

57 वर्षीय होस्ट जो रोगन ने शो में एक फायर फाइटर के साथ अपनी बातचीत को याद किया था, जिसने ठीक उसी प्रकार की आग लगने की भविष्यवाणी की थी, जो वर्तमान में लॉस एंजिल्स में तबाही मचा रही है। जिसने आग के बारे में चेतावनी दी थी दी कि आग लॉस एंजिल्स से होते हुए समुद्र तक फैल जाएगी। पॉडकास्ट होस्ट ने बताया कि उनके लॉस एंजिल्स छोड़ने का एक कारण यह था कि वह हमेशा अगली आग की प्रतीक्षा में रहते थे। उन्हें 3 बार अपने घर से आग लगने की वजह से निकलना पड़ा।आखिरी बार उन्हें जब घर छोड़ना पड़ा, तब उनके सामने के 2 घर उनकी आंखों के सामने जलकर राख हो गए थे।

रोगन ने फायर फाइटर से कहा था कि एक दिन ऐसी हवाएं चलेंगी और आग भड़केगी, जो लॉस एंजिल्स से होते हुए समुद्र तक जलती जाएगी और इसे लेकर कुछ भी नहीं कर पाएंगे। अगर हवा गलत दिशा में चलती है तो यह लॉस एंजिल्स को जलाकर राख कर देगी और हम इस बारे में भी कुछ नहीं कर सकेंगे। यह आग इतनी विकराल होगी कि जो एक बार भड़केगी तो ऐसे फैलेगी कि कोई कुछ नहीं कर पाएगा।

 

आग से अब तक हो चुका इतना नुकसान

कैलिफोर्निया में भड़की आग के बीच एक्स पर वायरल हुई इस भयावह भविष्यवाणी को 6 मिलियन से ज़्यादा बार देखा जा चुका है। वहीं अग्निकांड में जलकर करीब 16 लोग मारे जा चुके हैं। लॉस एंजिल्स शहर लगभग तबाह हो चुका है। हॉलीवुड हिल्स राख और मलबे का ढेर बन चुकी है। आग की लपटों ने बिली क्रिस्टल, मैंडी मूर और पेरिस हिल्टन सहित कई मशहूर हस्तियों के घर जला दिए। फायर ब्रिगेड अधिकारी अभी तक आग लगने का कारण पता नहीं कर पाए हैं। वहीं 5 दिन से धधक रही आग को बुझाने में कामयाबी भी नहीं मिल पाई है।

पैलिसेड्स की तरफ भड़की आग उत्तर-पूर्व की ओर फैल रही है, जिसके कारण ब्रेंटवुड और बेल एयर आदि साउथ कैलिफोर्निया के इलाकों से भी लोगों को निकाला गया है। गेटी सेंटर आर्ट म्यूजियम को खतरा पैदा हो गया है। पैलिसेड्स में लगी आग 23,600 एकड़ और ईटन फायर ने 14,000 एकड़ एरिया को जलाकर राख कर दिया है। लॉस एंजिल्स के आसपास बसे 6 जंगलों पैलिसेड्स फायर, ईटन फायर, केनेथ फायर, हर्स्ट फायर, वुडली फायर, लिडिया फायर, सनसेट फायर, टायलर फायर ने लगभग 40,000 एकड़ एरिया को जला दिया है और 12000 से अधिक घरों और इमारतों को ध्वस्त कर दिया है।

HISTORY

Edited By

Khushbu Goyal

First published on: Jan 12, 2025 11:35 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें