---विज्ञापन---

हमास के खिलाफ लड़े रहे सैनिकों से मिलने पहुंचे पीएम बेंजामिन, कहा- क्या आप अगली स्टेज के लिए तैयार हैं?

Israel Hamas War: इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने गाजा पट्टी फ्रंट लाइन पर तैनात इजराइली रक्षा बलों से मुलाकात की और सैनिकों का मनोबल बढ़ाया।

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Oct 14, 2023 23:52
Share :
हमास के खिलाफ लड़े रहे सैनिकों से मिलने पहुंचे पीएम बेंजामिन, कहा- क्या आप अगली स्टेज के लिए तैयार हैं?

Israeli PM Netanyahu Met IDF Soldiers: इजराइल और हमास के बीच युद्ध थमने का नाम नहीं ले रहा है। इस वॉर को शुरू हुए शनिवार को आठवां दिन है और इसके चलते दोनों ओर से तीन हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है। जबकि, हजारों लोगों के घायल होने की खबर है। इसी बीच इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू गाजी पट्टी फ्रंटलाइन पर तैनात इजराइली सैनिक से मिलने के लिए पहुंचे। साथ ही हमास के खिलाफ लड़ रहे सैनिकों का मनोबल बढ़ाया। इसी दौरान आईडीएफ सैनिकों से बातचीत करते हुए बेंजामिन कहते हैं कि हम सभी तैयार हैं।

आप नेक्ट स्टेज ( अगले चरण) के लिए तैयार हैं

दरअसल, इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने गाजा पट्टी में फ्रंट लाइन पर तैनात इजरायल रक्षा बलों से मुलाकात की और सैनिकों का मनोबल बढ़ाया। एक्स पर साझा किए वीडियो में इजरायली पीएम को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि आप नेक्ट स्टेज (अगले चरण) के लिए तैयार हैं? अगला चरण आ रहा है। हमास के ‘ऑपरेशन अल अक्सा फ्लड बैटल’ के जवाब में इजरायल ने ‘ऑपरेशन आयरन स्वोर्ड्स’ चलाया है। वीडियो में सैनिकों को उनके सवाल के जवाब में सिर हिलाते हुए दिखाया गया।

---विज्ञापन---

युद्ध की स्थिति की घोषणा

बता दें कि इजराइल ने सात अक्टूबर को हमास समूह द्वारा गाजा में पूर्ण जमीनी और हवाई सैन्य हमलों के साथ अचानक हमलों का जवाब दिया। दोनों पक्षों के बीच हुई खूनी लड़ाई में अब तक 3200 लोगों की जान जा चुकी है। पिछले हफ्ते हमास के आतंकवादियों ने दक्षिणी इजराइल की ओर रॉकेटों की बौछार करने के कुछ घंटों बाद इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने “युद्ध की स्थिति” की घोषणा की और अत्यधिक ताकत से जवाबी कार्रवाई करने का वादा किया।

इजराइल-हमास युद्ध ने संभावित वृद्धि का संकेत दिया

इजराइली बलों द्वारा गाजा पट्टी पर चेतावनी जारी करने वाले असंख्य पर्चे और फ्लायर्स गिराए जाने के बाद इजराइल-हमास युद्ध ने संभावित वृद्धि का संकेत दिया। पर्चों में गाजा निवासियों से “अपनी सुरक्षा के लिए” युद्ध क्षेत्र खाली करने का आग्रह किया गया, जबकि हमास समूह ने उन्हें वहीं रहने के लिए कहा। इजराइल रक्षा बल ने इजराइली वायु सेना के जेट विमानों द्वारा शुक्रवार को गाजा पर गिराए गए पर्चों की तस्वीर को साझा करते हुए कहा कि आईडीएफ गाजा में नागरिकों को नुकसान का रास्ता छोड़ने का आग्रह करने वाले अंतहीन पर्चे गिराकर नुकसान को कम करता है।

---विज्ञापन---
HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Oct 14, 2023 11:49 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें