---विज्ञापन---

हमास के हमले के बाद इजरायली कंपनियों के शेयरों में भारी गिरावट, आने वाला समय जोखिम भरा 

Israeli Companies Stocks Sink : गाजा के हमास आतंकवादी समूह द्वारा इजरायल पर हमले के बाद, तेल अवीव स्टॉक एक्सचेंज में भारी गिरावट आई है। बता दें कि आने वाला समय निवेशकों के लिए जोखिम भरा हो सकता है। इजरायली मीडिया ने जानकारी दी है, ब्लू-चिप कंपनियों का TA-35 स्टॉक इंडेक्स 4.8 प्रतिशत गिर गया, […]

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Oct 8, 2023 16:56
Share :
Israeli companies stocks sink

Israeli Companies Stocks Sink : गाजा के हमास आतंकवादी समूह द्वारा इजरायल पर हमले के बाद, तेल अवीव स्टॉक एक्सचेंज में भारी गिरावट आई है। बता दें कि आने वाला समय निवेशकों के लिए जोखिम भरा हो सकता है। इजरायली मीडिया ने जानकारी दी है, ब्लू-चिप कंपनियों का TA-35 स्टॉक इंडेक्स 4.8 प्रतिशत गिर गया, वहीं बेंचमार्क TA-125 इंडेक्स 5 प्रतिशत गिर गया और TA-90 इंडेक्स, जो बड़ी कैपिटल वाले शेयरों को ट्रैक करता है, वह 5.8 प्रतिशत गिर गया। इतना ही नहीं, पांच सबसे बड़े बैंकों का टीए-बैंक सूचकांक 6.3 प्रतिशत गिर गया।

यह भी पढ़ें -इजराइल-फिलिस्तीन की लड़ाई में ‘हिजबुल्लाह बना दीवाना’, UN ने किया प्रतिबंधित, कितना है खतरनाक?

---विज्ञापन---

सीएनएन की रिपोर्ट के अनुसार, इजरायल की सेना को शनिवार को अचानक झटका लगा, बावजूद इसके कि देश दशकों तक टेक्नोलॉजी सुपरपॉवर रहा है, दुनिया की सबसे प्रभावशाली सशस्त्र सेनाओं में से एक और एक प्रमुख खुफिया एजेंसी है।

100 साल से चल रहा है संघर्ष

यहां यह बता देना जरूरी है कि वेस्ट बैंक, गाजा पट्टी और गोलन हाइट्स जैसे इलाकों पर दावे को लेकर इजरायल और फिलिस्तीन के बीच पिछले करीब 100 साल से संघर्ष चला आ रहा है। इन इलाकों के साथ-साथ फिलिस्तीन पूर्वी यरुशलम पर हक जता रहा है, वहीं इजरायल, यरुशलम से कब्जा छोड़ने के लिए तैयार नहीं है। इसी बीच शनिवार को उस वक्त फिर से माहौल तनावपूर्ण हो गया, जब सुबह 6.30 बजे से फिलिस्तीन की ओर से इजरायल पर रॉकेट दागना शुरू कर दिया गया। संघर्ष का प्रकोप इजरायल-फिलिस्तीनी संघर्ष में महीनों से बढ़ती हिंसा के बाद हुआ है, जिसमें कब्जे वाले वेस्ट बैंक में इतने बड़े पैमाने पर मौतें हुई हैं, जो वर्षों में नहीं देखी गईं।

---विज्ञापन---

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Oct 08, 2023 04:56 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें