---विज्ञापन---

दुनिया

‘अल्लाह की कसम हम गाजा नहीं छोड़ेंगे’ इजरायली सेना को हमारे जिस्म और रूह के अलावा कुछ नहीं मिलेगा

इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिल नेतन्याहू ने शुक्रवार को ऐलान किया है कि अब उनकी सेना गाजा पर पूर्ण रूप से कब्जा करेगी। हमास को गाजा से पूरी तरह खत्म कर दिया जाएगा। वहीं इजरायल के इस फैसले के बाद गाजा के लोगों की भी प्रतिक्रिया सामने आई है।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Md Junaid Akhtar Updated: Aug 9, 2025 16:35
Israel War, Gaza, Israel News, Israeli Army, Gaza News, Palestine, इजराइल युद्ध, गाजा, इजराइल समाचार, इजराइली सेना, गाजा समाचार, फलस्तीन
गाजा के लोग

इजरायल गाजा पर लगातार हमले कर रहा है। इस बीच शुक्रवार को इजरायली मंत्रिमंडल ने गाजा पर पूर्ण कब्जा करने की योजना को मंजूरी दे दी हे। इसके बाद इजरायली सेना अपनी तैयारी तेज कर दी है। इजरायल जल्द से जल्द गाजा पर पूरी तरह कब्जा करना चाहता है। इसे लेकर उसने अपनी योजना पर काम शुरू कर दिया है। वहीं इजरायल के इस फैसले के बाद गाजा के लोगों की भी प्रतिक्रिया सामने आई है।

इजरायली सेना गाजा पर करेगी कब्जा

अल जजीरा की रिपोर्ट के मुताबिक, गाजा के लोग अपनी जमीन छोड़कर जाने को तैयार नहीं हैं। उनका कहना है कि उन्हें मौत मंजूर है, लेकिन जमीन छोड़ना मंजूर नहीं है। इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिल नेतन्याहू ने शुक्रवार को ऐलान किया है कि अब उनकी सेना गाजा पर पूर्ण रूप से कब्जा करेगी। अब हमास को गाजा से पूरी तरह खत्म कर दिया जाएगा। बताया जा रहा है कि नेतन्याहू के इस ऐलान से गाजा के लोगों में डर का माहौल है।

---विज्ञापन---

मैंने 100 बार मौत का सामना किया

अल जजीरा की रिपोर्ट के मुताबिक, गाजा में रहने वाले इस पर अपनी प्रतिक्रिया साझा की है। गाजा में रहने वाले अहमद का कहना है ‘ अल्लाह की कसम गाजा पर इजरायली हमले के दौरान मैंने 100 बार मौत का सामना किया है। इस दौरान मैं अपनी परिवार के साथ गाजा में ही अलग-अलग जगहों पर रहा हूं। अल्लाह की कसम हम गाजा नहीं छोड़ेंगे और यही मरना बेहतर समझेंगे।’ अहमद ने कहा,’गाजा में रहने वाले लोगों बहुत बुरे हालात झेले हैं और आज भी बुरी हालत में जिंदगी बस कर रहे हैं।’

ये भी पढ़ें: ‘भूख-प्यास से 28 बच्चे मर रहे प्रतिदिन’, गाजा के हालातों पर UN की रिपोर्ट में बड़े खुलासे

---विज्ञापन---

आखिरी फैसला, गाजा में ही मरेंगे

अल जजीरा के मुताबिक, गाजा में रहने वाले रजब का कहना है कि कुत्तों और जानवरों के साथ सड़क पर रहेंगे, लेकिन अपने वतन को छोड़कर नहीं जाएंगे। गाजा में रहने वाले सभी लोगों का आखिरी फैसला यही है कि वे गाजा में मरेंगे। वह गाजा छोड़कर किसी दूसरी जगह नहीं जाएंगे।

ये भी पढ़ें: पीरियड्स में न मिल रहे पैड, न ही सफाई के लिए साबुन, गाजा की लड़कियां किस हाल में गुजार रहीं जीवन?

जिस्म और रूह के अलावा कुछ न मिलेगा

रजब का कहना है कि उनका सबकुछ खत्म हो चुका है। ज्यादातर लोगों का ऐसा ही हाल है। इजरायल अब उन्हें उनके ही वतन से निकालना चाहता है। उस वतन से जहां उनके आव अजदाद दफन हैं। अगर इजरायल यहीं चाहता है तो उन्हें हमारे जिस्म और रूह के अलावा कुछ नहीं मिलेगा।

First published on: Aug 09, 2025 04:33 PM

संबंधित खबरें