ईरानी राष्ट्रपति मसूद पेजेशकियन ने शनिवार को फिर से इजराइल को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर हमला किया जाता रहा तो ईरान की तरफ से करारा और कड़ा जवाब दिया जाएगा।
Israel Iran War LIVE Updates: ईरान और इजरायल के बीच जंग छिड़ गई है। इजरायल 2 दिन से ईरान पर हवाई हमले का रहा है। पहले इजरायल ने ईरान पर शुक्रवार अलसुबह ईरान की राजधानी तेहरान में मिसाइल और ड्रोन अटैक किए। जवाबी कार्रवाई करते हुए शुक्रवार दोपहर को ईरान ने इजरायल पर 100 से ज्यादा बैलिस्टिक मिसाइलों से हमला किया। इजरायल ने फिर 200 फाइटर जेट्स से इस्फहान और फोर्डो इलाके में हमले किए।
इजरायल ने ईरान के 4 न्यूक्लियर और 2 मिलिट्री ठिकाने टारगेट किए। इस एयर स्ट्राइक में 70 से ज्यादा लोगों की मौत हुई और 300 से ज्यादा लोग घायल हुए। हमले में ईरान के 6 न्यूक्लियर साइंटिस्ट, टॉप 4 मिलिट्री कमांडरों समेत 20 सैन्य अफसरों की मौत हुई है। दरअसल, इजरायल को ईरान के परमाणु कार्यक्रम से प्रॉब्लम है। ईरान और इजरायल के बीच चल रहे तनाव से जुड़े आज दिनभर के लाइव अपडेट्स के लिए बने रहें News24 के साथ…
AFP के अनुसार, इजराइली सेना ने कहा कि वह वर्तमान में ईरान के कई ठिकानों पर हमले कर रही है। वहीं ईरानी मीडिया का कहना है कि इजरायली ड्रोन ने देश के पश्चिमी हिस्से में पुलिस प्रमुख की हत्या कर दी।
भारत ने फिलिस्तीन में अपने नागरिकों से सतर्क रहने और स्थानीय स्तर पर सुझाई गई सुरक्षा प्रक्रियाओं का पालन करने की सलाह दी है। फिलिस्तीन में भारतीय नागरिकों से सतर्क रहने और "वर्तमान स्थिति के मद्देनजर" स्थानीय रूप से सलाह दी गई सुरक्षा और आपातकालीन प्रक्रियाओं का पालन करने के लिए कहा है।
एक नंबर भी जारी किया है जिस पर भारतीय नागरिक आपातकालीन स्थिति में संपर्क कर सकते हैं। भारतीय आधिकारिक कार्यालय की तरफ से कहा कि किसी भी आपात स्थिति में +970592916418 या cons.ramallah@mea.gov.in पर संपर्क करें।
फेरेदून अब्बासी - परमाणु इंजीनियरिंग में विशेषज्ञ
मोहम्मद महदी तेहरानशी - भौतिकी विशेषज्ञ
अकबर मोटालेबी जादेह - रासायनिक इंजीनियरिंग में विशेषज्ञ
सईद बरजी - सामग्री इंजीनियरिंग विशेषज्ञ
अमीर हसन फखाही - भौतिकी विशेषज्ञ
अब्द अल-हामिद मिनौशहर - रिएक्टर भौतिकी में विशेषज्ञ
मंसूर असगरी - भौतिकी विशेषज्ञ
अहमद रेजा जोलफागरी दरयानी - परमाणु इंजीनियरिंग में विशेषज्ञ
अली बखौई कटिरीमी - मशीनरी में विशेषज्ञ
IDF का कहना है कि वो ईरानी परमाणु सन्यत्रों, सैन्य ठिकानों और बैलिस्टिक मिसाइल लॉन्चरों के अलावा सैन्य अधिकारियों और परमाणु वैज्ञानिकों को निशाना बनाता रहेगा।
IDF के अनुसार उसका अगला कदम "तेहरान पर स्वतंत्र रूप से कार्रवाई करना" है।
इजराइल पर पिछली रात श्रृंखलाबद्ध तरीके से किए गए में किए गए हमलों के बाद IDF के चीफ ऑफ स्टाफ लेफ्टिनेंट जनरल एयाल जमीर ने कहा कि इजराइल के लिए "तेहरान तक हमले करने का रास्ता साफ हो गया है।"
इजराइल और ईरान के बीच चल रहे युद्ध के बीच ईरान ने फ्रांस, अमेरिका, UK को चेतावनी दी है कि वे इजराइल की मदद ना करें, अगर मदद करेंगे तो उनके जहाजों पर हमला किया जाएगा।
इजराइल और ईरान के बीच चल युद्ध चल रहा है। दोनों तरफ से हमले हो रहे हैं। बताया जा रहा है कि इजराइल के हमले में 9 परमाणु वैज्ञानिक मारे गए हैं। इसके साथ सेना के कमांडर भी मारे गए हैं। वहीं ईरान के जवाबी कार्रवाई में इजराइल के 2 नागरिकों के मौत की खबर है, 21 लोग घायल बताए जा रहे हैं। ईरान के हमले में कई इमारतों को भारी नुकसान पहुंचा है।
इजराइल ने चेतावनी है कि अगर ईरान ने हमला जारी रखा तो तेहरान चलेगा।
ईरान और इजराइल युद्ध पर ऑल इंडिया शिया पर्सनल लॉ बोर्ड के महासचिव यासूब अब्बास ने कहा है कि इसके लिए पूरी तरह से इजराइल और अमेरिका जिम्मेदार हैं। जिस तरह से इजराइल बार-बार हमला कर रहा है, ईरान ने सिर्फ आत्मरक्षा में कार्रवाई की है। इजराइल ने उनके शहरी इलाकों को निशाना बनाया जहां आम लोग मारे गए- तो क्या ईरान को जवाब नहीं देना चाहिए? अफसोस की ये बात है कि कुछ इस्लामिक देश पूरी तरह से चुप हैं और यहां तक कि ईरान पर हमले करने के लिए अमेरिका और इजराइल को अपने बंदरगाह भी मुहैया करा रहे हैं।
इजराइल के नए हमले में ईरान के तीन परमाणु वैज्ञानिक के मारे जाने की खबर है।
इजराइल के बेन गुरियन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे को अगले आदेश तक बंद कर दिया गया है। हवाई अड्डे की प्रवक्ता लिसा डाइवर ने समाचार एजेंसी एएफपी को बताया, "हवाई अड्डे को फिर से खोलने के लिए कोई तारीख या दिन तय नहीं किया गया है।"
Israel Iran War LIVE Updates: ईरान की राजधानी तेहरान में इजरायली सेना की एयर स्ट्राइक से 60 लोगों की मौत हो गई है। ईरान के मीडिया की ओर से जारी न्यूज के अनुसार, इजरायल ने शनिवार को तेहरान में रिहायशी इमारत पर हवाई किया था। हमले में 20 बच्चों समेत 60 लोगों की जान चली गई है। शुक्रवार को किए गए हमले में 78 लोग मारे गए थे और 300 से ज्यादा लोग घायल हुए थे, जो इस समय अस्पताल में उपचाराधीन हैं।
Israel Iran War LIVE Updates: इजरायल और ईरान के बीच बढ़ते तनाव के बीच इजरायल के भारत में राजदूत Reuven Azar ने भारत के प्रधानमंत्री मोदी से मध्यस्थता की उम्मीद जाहिर की है। इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच टेलीफोनिक बातचीत के बाद भारत से मध्यस्थता की आशा व्यक्त की जा रही है।
Israel Iran War LIVE Updates: इजरायल ने ईरान के एयर डिफेंस इन्फ्रास्ट्रक्चर पर मिसाइल हमले किए हैं। इजरायली सेना की ओर से बताया गया है कि शुक्रवार रात को फाइटर जेट्स ने ईरान की राजधानी तेहरान पर हवाई हमला किए। ईरान के एयर डिफेंस सिस्टम को भी टारगेट करके मिसाइलें दागी। इजरायल की एयरफोर्स के चीफ टोमर बार ने कहा कि इस ऑपरेशन के लिए इजरायल की सेना ने 1500 किलोमीटर से ज्यादा का सफर तय किया है।
Israel Iran War LIVE Updates: ईरान के हमले को देखते हुए इजरायल डिफेंस फोर्स ने उत्तरी सीमा पर बैकअप के तौर पर रिजर्व फोर्स को तेनात कर दिया है। लेबनान और सीरिया के बॉर्डर पर खासकर बटालियनों को तैनात करके कड़े निर्देश दिए गए हैं।
Israel Iran War LIVE Updates: इजरायल की वायुसेना ने डेड-सी के पास और अरावा में ईरान के ड्रोन मार गिराए। इजरायल डिफेंस फोर्स (IDF) ने इसकी जानकारी दी। सेना की ओर से बताया गया है कि डेड-सी और दक्षिणी वेस्ट बैंक के पास ईरान ने ड्रोन दागे थे, जिन्हें इंटरसेप्ट करके ढेर कर दिया गया। इजरायल के किरयात शमोना और गैलिली पैनहैंडल में भी संदिग्ध ड्रोन देखे गए हैं। दुश्मन की घुसपैठ करने की आशंका से चेतावनी वाले सायरन बजाए जा रहे हैं।
Israel Iran War LIVE Updates: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इजरायल ईरान जंग पर सऊदी क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान से चर्चा की है। दोनों नेताओं ने दोनों देशों के बीच तनाव कम करने और सभी विवादों का समाधान कूटनीतिक तरीकों से करने की आवश्यकता पर जोर दिया।
Israel Iran War LIVE Updates: ईरान ने अमेरिका से बातचीत करने से इनकार कर दिया है। इजरायल के हमले के बाद ईरान ने कहा कि अमेरिका के साथ न्यूक्लियर डील पर किसी भी तरह की बातचीत से इनकार किया है। अमेरिका से बातचीत करने को बेकार बताया है। ईरान ने इजरायल का समर्थन करने का आरोप अमेरिका पर लगाया है। बता दें कि अमेरिका और ईरान के बीच कल 15 जून दिन रविवार को न्यूक्लियर डील पर 6वें दौर की बातचीत होनी थी, जो अब नहीं होगी, क्योंकि ईरान ने बात करने से मना कर दिया है।
Israel Iran War LIVE Updates: ईरान ने इजरायल पर हमले से पहले फ्रांस, ब्रिटेन और अमेरिका को आधिकारिक रूप से सूचित किया कि वह इजरायल पर बड़े पैमाने पर हमले करने का इरादा रखता है। चेतावनी भी दी कि इन हमलों को रोकने में शामिल कोई भी देश सीधे तौर पर इस टकराव का पक्षकार माना जाएगा। तेहरान की तरफ से कहा गया है कि उसकी सेनाएं ऐसे देशों के सैन्य अड्डों को निशाना बनाएंगी, जो इजरायल की तरफ से खड़े नजर आएंगे।
Israel Iran War LIVE Updates: ईरान आज सुबह से इजरायल पर हवाई हमले कर रहा है। आज हुए हमले में इजरायल के 2 लोगों की मौत हो चुकी है और 20 लोग घायल हुए हैं। ईरान ने आज सेंट्रल इजरायल में हवाई हमला किया। इजरायल के इमरजेंसी डिपार्टमेंट ने हमले की पुष्टि की है। ईरान इजरायल पर रातभर हमले करता रहा और अब तक 43 लोग घायल हो चुके थे, जिन्हें इलाज के लिए शीबा अस्पताल में भर्ती कराया गया। 23 घायलों को उपचार के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया।
Israel Iran War LIVE Updates: इजरायल और ईरान में संघर्ष के बाद अमेरिका ने मध्य पूर्व में अपने सैन्य संसाधनों को Reposition करना शुरू कर दिया है। इसका मकसद ईरान के संभावित जवाबी हमलों से बचाव और जवाबी कार्रवाई करना है। US नेवी ने विध्वंसक USS Thomas Hudner को पूर्वी भूमध्य सागर की ओर रवाना होने का निर्देश दिया है। एक अन्य विध्वंसक युद्धपोत को भी आगे बढ़ने के लिए कहा गया है, ताकि जरूरत पड़ने US नेवी के दोनों Destroyers उपलब्ध रह सकें।
Israel Iran War LIVE Updates: ईरान के हमले में इजरायल में कई घरों को नुकसान पहुंचा है। सेंट्रल इजरायल में ईरान ने बैलिस्टिक मिसाइलें दागी हैं, जिनसे लोगों के घर ध्वस्त हुए हैं। ईरान के आज सुबह हुए हमलों में कम से कम 10 लोग घायल हुए हैं। सेना और सरकार ने लोगों को शेल्टर होम्स और बंकर्स में जाने का आदेश दिया है।
Israel Iran War LIVE Updates: इजरायल की सेना ने अपनी जनता से कहा है कि रक्षा प्रणाली पूरी तरह से अभेद्य नहीं है इसलिए होम फ्रंट कमांड के निर्देशों का पालन करें और सेफ हाउस, बंकर्स में चले जाएं। जब कहा जाए, तभी बाहर आएं। इस समय इजरायल एयरफोर्स के विमान आसमान में हैं और खतरे को भांपते हुए बचाव की गरज से कई स्थानों पर जवाबी हमले कर रहे हैं।
Israel Iran War LIVE Updates: संयुक्त राष्ट्र संघ (UN) में इजरायल और ईरान में छिड़ी जंग पर चर्चा हुई तो चीन के डिप्लोमैट फू कांग ने ईरान का समर्थन किया। उन्होंने ईरान पर इजरायल के हमले की निंदा की और कहा कि ईरान में इजरायल का मिलिट्री एक्शन रोकेंगे। बीजिंग ईरान में इजरायल की सैन्य कार्रवाई को लेकर चिंतित है। इजरायल ने ईरान की संप्रभुता, सुरक्षा और क्षेत्रीय अखंडता का उल्लंघन करने की कोशिश की है।
Israel Iran War LIVE Updates: इजरायल ने ईरान की मिसाइल को मार गिराया। इजरायल ने अमेरिका के टर्मिनल हाई-एल्टिट्यूड एरिया डिफेंस (THAAD) सिस्टम को तैनात किया है, जिसकी मदद से पृथ्वी के वायुमंडल के बाहर ही ईरान की बैलिस्टिक मिसाइल को इंटरसेप्ट करके नष्ट कर दिया गया है। अमेरिका ने अक्टूबर 2024 में इजरायल में THAAD को तैनात किया था।
Israel Iran War LIVE Updates: ईरान ने आज फिर इजरायल पर हमला किया है। इजरायली सेना ने बताया कि ईरान ने फिर से मिसाइल हमला किया है। गोलान हाइट्स में सायरन बजे रहे हैं। लोगों को बम शेल्टर्स में जाने को कहा गया है। ईरान की ओर से लॉन्च की गई मिसाइलों का पता लगाया जा रहा है। इजरायल की वायुसेना हमलों को नाकाम करने कर रही है। ईरान इंटरनेशनल न्यूज के मुताबिक, इजराइल ने भी ईरान के इस्फहान शहर पर मिसाइल अटैक किया है। ईरान का एयर डिफेंस सिस्टम मिसाइलों को नष्ट कर रहा है।
Israel Iran War LIVE Updates: ईरान और इजरायल के बीच लंबे समय से चली आ रही दुश्मनी में एक खतरनाक मोड़ आ गया है। अंतरराष्ट्रीय समुदाय संयम बरतने का आग्रह कर रहा है, क्योंकि तनाव एक व्यापक संघर्ष में बदलने का खतरा है। रूस के राष्ट्रपति पुतिन ने भी इजरायल और ईरान से शांति की अपील की है। पुतिन ने कहा कि इजरायल और ईरान चाहें तो रूस मध्यस्थता करके विवाद सुलझा सकता है। अगर दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ा तो दुनियाभर के देशों के लिए मुसीबतें खड़ी हो सकती हैं, इसलिए रूस बीच बचाव करने के लिए तैयार है।
Israel Iran War LIVE Updates: ईरान ने इजरायल के हवाई हमले का करारा जवाब दिया है। ईरान ने इजरायल पर 100 से ज्यादा बैलिस्टिक मिसाइलें दागीं। इजरायली युद्धक विमानों को निशाना बनाया। ईरान ने मिसाइलें दागीं तो तेल अवीव और जेरुसलम में सायरन बजाए गए। ईरान का दावा है कि इशफाहन से करीब 150 बैलिस्टिक मिसाइलें इजरायल की ओर दागी गईं। ईरान की मिसाइलों ने तेल अवीव और जेरुसलम को टारगेट किया। इजरायल ने भी मान लिया है कि ईरान का हमला हुआ है, लेकिन दावा किया है कि सभी मिसाइलें निरस्त कर दी गई हैं।
Iran strikes back against Israel. This IS NOT our war. pic.twitter.com/puO3yaIIGm
— Christy 💕 (@Christy4Change) June 13, 2025