---विज्ञापन---

दुनिया

रॉकेट हमले के बाद इजराइल का तगड़ा पलटवार, लेबनान में कैसे तबाह किए दर्जनों आतंकी ठिकाने?

हिजबुल्लाह ने इजराइल के ऊपर रॉकेट हमला किया था। इसका इजराइल ने अब कड़ा जवाब दिया है। इजराइल ने लेबनान पर मिसाइलों से हमला कर कई आतंकी ठिकानों को ध्वस्त कर दिया है। इस मामले में इजराइली सेना का बयान भी सामने आया है। ताजा हमले के बारे में विस्तार से जानते हैं।

Author Edited By : Parmod chaudhary Updated: Mar 22, 2025 18:22
Israel Hezbollah War

इजराइल ने शनिवार सुबह हिजबुल्लाह को टारगेट कर लेबनान पर बड़ा मिसाइल हमला किया। यह हमला उन रॉकेट हमलों को जवाब बताया जा रहा है, जो हाल में हिजबुल्लाह ने इजराइल के ऊपर किए थे। रॉकेट हमले के बाद इजराइली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू और रक्षा मंत्री इजरायल कैट्ज ने सेना को लेबनान में मौजूद आतंकी ठिकाने ध्वस्त करने के निर्देश दिए थे। इसके बाद सेना ने कई आतंकी ठिकानों को ध्वस्त करने का दावा किया है। मामले में इजराइली सेना की प्रतिक्रिया भी सामने आई है। सेना ने कहा कि उसने शनिवार को दक्षिण लेबनान में कई जगहों पर हमला कर आतंकी ठिकानों को तबाह किया है।

यह भी पढ़ें:सहारनपुर में भाजपा नेता ने अपने ही घर में खेला खूनी खेल, पत्नी और 3 बच्चों को मारी गोलियां; जानें वजह

---विज्ञापन---

रॉकेट हमलों के बाद प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने सीमा पार दर्जनों आतंकी ठिकानों पर हमला करने का आदेश दिया था। शनिवार सुबह लेबनान के ऊपर कई मिसाइलें दागी गई हैं। हिजबुल्लाह और इजराइल के बीच कई साल से संघर्ष चल रहा है। सबसे पहले हिजबुल्लाह ने 7 अक्टूबर 2023 को मिसाइलों और ड्रोनों से पहली बार हमला किया। सितंबर 2024 तक दोनों के बीच संघर्ष तेज हो गया। इसके बाद लगातार इजराइल ने हिजबुल्लाह पर टारगेट किए थे, जिसमें उसके कई वरिष्ठ नेताओं की मौत हो चुकी है।

यह भी पढ़ें:MCD में 14 विधायकों के चयन से कितने बदले समीकरण, मेयर चुनाव में BJP-AAP में किसे फायदा-किसे नुकसान?

---विज्ञापन---

इस जंग में अभी तक लेबनान के 4 हजार से अधिक लोग मारे जा चुके हैं। बताया जा रहा है कि इजराइली हमलों की वजह से 60 हजार से अधिक लोग लेबनान में पलायन कर चुके हैं। वहीं, संयुक्त राष्ट्र ने एक बार फिर दोनों पक्षों से संयम बरतने की अपील की है। अगर जंग तेज हुई तो एक बार फिर मिडिल ईस्ट में अस्थिरता की स्थिति बन सकती है।

पिछले साल हुए थे कई हमले

पिछले साल सितंबर में भी इजराइल और हिज्‍बुल्‍लाह एक-दूसरे के खिलाफ बड़े हमले किए थे। इन हमलों के लग रहा था कि हमास के साथ युद्ध में उलझे इजराइल की लेबनान के साथ जंग छिड़ेगी, लेकिन ऐसा हुआ नहीं। हिज्‍बुल्‍लाह ने उत्तरी इजराइल में रमत डेविड एयरबेस को सतह से सतह पर मार करने वाली मिसाइलों से निशाना बनाया था। इसके बाद इजराइल ने लेबनानी इलाकों में अपने लड़ाकू विमानों से हमला किया कर हिजबुल्लाह के कई आतंकियों को मौत के घाट उतारा था।

कौन जीतेगा IPL 2025 में आज का मैच?

View Results

HISTORY

Edited By

Parmod chaudhary

First published on: Mar 22, 2025 06:10 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें