Israel Hamas War Updates: इजराइल-हमास के बीच जंग का आज रविवार को 29वां दिन है। इजराइली सेना गाजा पट्टी पर जमीन और आसमान से कहर बनकर टूट रही है। इजराइल रक्षा बल (IDF) ने रात भर गाजा पर बमबारी जारी रखी और उत्तरी क्षेत्र में हमले तेज कर दिए। अलजजीरा की रिपोर्ट के अनुसार, आधी रात गाजा पट्टी में मघाजी रिफ्यूजी कैंप पर इजरायली एयर स्ट्राइक में कम से कम 30 फिलिस्तीनी मारे गए। इनमें ज्यादातर महिलाएं और बच्चे थे। इससे पहले इजराइल ने 31 अक्टूबर को गाजा के सबसे बड़े रिफ्यूजी कैंप जबालिया पर हमला किया था। इस हमले में 195 लोग मारे गए थे। रिपोर्ट के अनुसार इजराइल ने 907 किलो के बम दागे थे। इससे 40 फीट चौड़ा गड्ढा हो गया था।
वहीं, रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक फिलिस्तीनी गुट हमास ने दावा किया गाजा पट्टी पर इजरायली एयर स्ट्राइक के कारण 60 से अधिक बंधक लापता हैं। इससे पहले हमास ने अक्टूबर के अंत में कहा था कि इजरायली हमलों में 50 लोग मारे गए थे। इस बीच फ्रांस के लिए भी एक दुखद खबर है। फ्रांस के 39 नागरिकों की मौत हुई है। 9 अन्य लापता हैं। हमास ने 7 अक्टूबर को 250 से अधिक विदेशी नागरिकों को बंधक बनाया था।
So Hamas released some more footage of of them engaging armour, this time inside Gaza city itself
I'll make this a little thread to just shake my head at the IDF and their conduct.
They tended to pride themselves as being the urban warfare specialists, yet they make basic errors pic.twitter.com/rTnhaypOJx---विज्ञापन---— Fennec_Radar (@RadarFennec) November 5, 2023
शनिवार को एक दिन में 231 की मौत
गाजा में हमास द्वारा संचालित स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि शनिवार को 231 लोग मारे गए। जिससे युद्ध शुरू होने के बाद से मरने वालों की संख्या 9488 हो गई है। मरने वालों में 3,900 बच्चे और 2,509 महिलाएं शामिल हैं। 24,000 से अधिक लोग घायल भी हुए।
इजराइली रक्षा मंत्री बोले- हम हमास चीफ को खत्म करेंगे
इजराइल ने शनिवार की रात हमास चीफ इस्माइल हानिए के घर पर हमला किया। हालांकि हानिए घर पर था या नहीं, इसकी जानकारी नहीं आई है। इजराइली रक्षा मंत्री योव गैलेंट ने कहा कि गाजा में सेना हमास के लड़कों को मार रही है। जल्द ही हानिए को खत्म कर देंगे।
वाशिंगटन डीसी में प्रदर्शन
इजराइल का समर्थन करने के विरोध में अमेरिका के वाशिंगटन डीसी में बड़ा प्रदर्शन हुआ है। हजारों लोगों ने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के खिलाफ गुस्सा जाहिर किया। लोगों ने बाइडेन पर नरसंहार का आरोप लगाते हुए कहा कि आप छिप नहीं सकते हैं।
While Hamas obstructs their civilians from getting to safety in southern Gaza, Hamas hides within their intricate network of terror tunnels.
IDF troops uncovered multiple access points during operational activity in Northern Gaza. pic.twitter.com/vovapYD4Xn
— Israel Defense Forces (@IDF) November 5, 2023
हमास की सुरंगों का वीडियो किया जारी
इजराइली सेना ने हमास की सुरंगों का वीडियो जारी किया है। जिसमें बताया कि हमास अपने नागरिकों को दक्षिणी गाजा में सुरक्षित पहुंचने से रोकता है। हमास आतंकी सुरंगों के जटिल नेटवर्क में छिप जाता है। आईडीएफ लड़ाकू विमानों ने एक इमारत की छत और पास की एक सुरंग शाफ्ट पर हमला कर उसे नष्ट कर दिया। इसके अलावा हमास के एक कमांड सेंटर भी हमला किया गया।
यह भी पढ़ें: जर्मनी के हैंबर्ग एयरपोर्ट पर गोलीबारी के बाद 27 उड़ानें प्रभावित, खुद के बच्चों को बंधक बनाकर पहुंचा आरोपी