---विज्ञापन---

नए साल पर इजरायल का बड़ा फैसला, गाजा में लड़ रहे 5 ब्रिगेड को बुलाया वापस, 24 घंटे में 150 फिलीस्तीनियों की मौत

Israel-Hamas War : इजरायल और हमास के बीच युद्ध रुकने का नाम नहीं ले रहा है। दोनों देशों की जंग में आम नागरिक निशाने में आ रहे हैं। इस युद्ध में पिछले 24 घंटे में 150 फिलिस्तीनी लोगों की जान चल गई है।

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Jan 1, 2024 11:54
Share :
Israel-Hamas War
Israel-Hamas War

Israel-Hamas War : इजरायल और फिलिस्तीन के आतंकी संगठन हमास के बीच पिछले तीन महीनों से युद्ध जारी है। दोनों देश एक-दूसरे के सामने झुकने के लिए तैयार नहीं हैं। हमास ने गाजा को अपना ठिकाना बना रखा है, जहां एक बड़ी आबादी रहती है। इजरायल की सेना भी गाजा में एंट्री कर गई है और हमास के आतंकियों को खोज-खोज कर मार रही है। नए साल पर इजरायल ने गाजा से अपने 5 ब्रिगेड को वापस बुलाने और हमास को जड़ से उखाड़ फेंकने का मास्टर प्लान बनाया है।

इजरायल की सेना (IDF) ने बीच युद्ध से अपने 5 लड़ाकू ब्रिगेड को वापस बुलाने का फैसला किया है। ये बिग्रेड गाजा में घुसकर हमास से जंग लड़ रहे हैं। सैनिकों को वापस बुलाने का मकसद उन्हें कुछ दिन के लिए आराम देना है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, आईडीएफ के प्रवक्ता डेनियल हगारी का कहना है कि नए साल में कुछ जवान अपने परिवार के बीच आ जाएंगे, ताकि आगे की लड़ाई जारी रखने में वे अपने आप को और मजबूत कर सके। कुछ दिनों तक आराम करने के बाद ये सैनिक फिर लड़ाई लड़ेंगे।

यह भी पढ़ें : उत्तरी गाजा में दो स्कूलों पर इजराइली हवाई हमले में 50 की मौत

गाजा में पिछले 24 घंटे में 150 लोगों की मौत

इजरायल और हमास की जंग में अबतक हजारों लोगों की जान चली गई है। इस युद्ध में दोनों देशों के लोग मारे जा रहे हैं। अब इजरायल की सेना गाजा में घुसकर कत्लेआम मचा रही है तो वहीं हमास के आतंकी लोगों के बीच छिपकर अपनी जान बचा रहे हैं। गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक आंकड़ा जारी कर कहा कि पिछले 24 घंटे में 150 फिलिस्तीनी लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 286 लोग बुरी तरह से जख्मी हैं और उनका अस्पताल में इलाज चल रहा है।

हमास के खिलाफ जंग जारी रहेगा : नेतन्याहू

इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने हमास के खिलाफ जंग जारी रखने का ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि जबतक हमास बंधक बनाए हमारे लोगों को रिहा नहीं कर देगा, तबतक इसी तरह से युद्ध चलता रहेगा। इजरायल की सेना गाजा में घुसकर हमास के सुरंगों और उसके आतंकियों को खत्म कर रही है तो वहीं हमास भी इजरायल पर हमला कर रहा है, लेकिन इस युद्ध में आम नागरिकों की भी जान जा रही है।

First published on: Jan 01, 2024 11:54 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें