---विज्ञापन---

म्यूजिक फेस्टिवल नरसंहार में जिंदा बचे कपल की फोटो हो रही वायरल, सोशल मीडिया पर शेयर किया भयावहता का मंजर

Israel Hamas War Couple Kissing Photo Viral: हमास ने 7 अक्टूबर को इजरायल पर 5 हजार राॅकेट दाग कर धावा बोल दिया था। इसके बाद हजारों की संख्या में इजरायल की सीमा में घुसे हमास के लड़ाकों ने एक म्यूजिक फेस्टिवल पर धावा बोल दिया था।

Edited By : Rakesh Choudhary | Updated: Feb 22, 2024 20:02
Share :
Israel Hamas War Couple Kissing Photo Viral
Israel Hamas War Couple Kissing Photo Viral

Israel Hamas War Couple Kissing Photo Viral: हमास ने 7 अक्टूबर को इजरायल पर 5 हजार राॅकेट दाग कर धावा बोल दिया था। इसके बाद हजारों की संख्या में इजरायल की सीमा में घुसे हमास के लड़ाकों ने एक म्यूजिक फेस्टिवल पर धावा बोल दिया था इस हमले में 260 लोगों की मौत हो गई थी। हमले में जिंदा बचे कपल ने उस रात की भयावहता को बयां किया है। इस कपल का नाम अमित बार और नीर हैं। दोनों इस हमले में जिंदा बचने वाले लोगों में से हैं। अब दोनों की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। जिसमें दोनों एक-दूसरे को किस कर रहे हैं।

दोस्त से बिछड़ गया कपल

जिंदा बचे अमित और नीर ने कहा कि भले ही वे जिंदा बच निकले हैं। उन्होंने कहा कि उस रात जो हुआ वह अप्रत्याशित था। इसलिए उन्होंने एक-दूसरे को किस किया। फिर जिंदा बचने पर उन्होंने किस वाली तस्वीर को शेयर किया है। अमित ने बताया कि उस दिन उन्हें लगा कि यह उनका आखिरी दिन है। लेकिन हम किसी झाड़ियों में छिपकर अपनी जान बचाई। अमित ने कहा कि हमले के बाद मची अफरा-तफरी में वह अपने दोस्त जीव से बिछड़ गए। उनका दोस्त जीव दूसरे लोगों की मदद के लिए निकला था। अब तक उसका कोई पता नहीं चल पाया है।

---विज्ञापन---

 

इंस्टाग्राम पर लिखा ओपन लेटर

अमित ने अपनी दोस्त नीर के लिए इंस्टाग्राम पर एक लेटर लिखा है जिसमें उन्होंने इस वायरल तस्वीर को पोस्ट किया है। उसमें अमित ने लिखा है कि जीव के बिना हम किन मुसीबतों से गुजरे हैं। उन्हें शब्दों में बयां करना मुश्किल है। जब तक वह घर नहीं आता है तब तक मैं बैचेन हूं। वह किस हालत में मुझे नहीं पता। उन्होंने कहा कि मेरे साथ चमत्कार हुआ है। हमले की शुरुआत राॅकेट हमले हुई। चारों ओर गोलियों की आवाज आ रही थी। लोगों को मारा जा रहा था। आतंकी मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए थे। वह दूसरों पर गोलियां बरसा रहे थे। हम लोग किसी तरह झाड़ियों में छिपे थे और आतंकियों के वहां से जाने का इंतजार कर रहे थे।

---विज्ञापन---

अमित ने बताया कि वह इस भयानक पल को कैमरे में कैद करना चाहते थे। उन्हें यकीन नहीं था कि वे बच जाएंगे। पहले वह थोड़ा हिचकिचाई लेकिन फिर वह राजी हो गईं। उन्हें लगा कि शायद यह उनकी आखिरी याद होगी। इसके बाद दोनों ने किस करते हुए तस्वीर को क्लिक किया।

(gunnewsdaily.com)

HISTORY

Edited By

Rakesh Choudhary

Edited By

rahul solanki

First published on: Oct 13, 2023 07:20 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें