Iraq Drone Strike: अमेरिका और ईरान में टेंशन जारी है। यहां ताजा घटनाक्रम में अमेरिका ने इराक की राजधानी बगदाद में एक कार पर ड्रोन हमला किया। इस हमले में मिलिशिया कमांडर समेत 3 लोगों की मौत होने की खबर है। बता दें मिलिशिया समूह को ईरान का समर्थन मिला हुआ है। वाशिंगटन से इस हमले की पुष्टि की गई। अमेरिकी अधिकारियों ने बुधवार को मीडिया में दिए बयान में कहा कि यह हमला हमारे सैनिकों पर हमलों के जवाब में किया गया है।
US carries out drone strike in Baghdad, Iran-linked armed group commander killed
---विज्ञापन---Read @ANI Story | https://t.co/HaNCjSHvf9#US #Drone #Iraq pic.twitter.com/bsoqr9hwEq
— ANI Digital (@ani_digital) February 8, 2024
---विज्ञापन---
कार के उड़े परखच्चे, पूर्वी बगदाद के मश्तल इलाके में हुआ हमला
अमेरिकी सेना काफी समय से ईरान समर्थित मिलिशिया समूह के लोगों पर नजर रख रही थी। सूचना के आधार पर पता चला कि इराक की राजधानी बगदाद में एक कार में मिलिशिया समूह कताइब हिजबुल्लाह के एक टॉप कमांडर समेत कुछ लोग कहीं जा रहे हैं। अमेरिकी सेना अलर्ट पर आई और उसने कार को उस समय निशाना बनाया जब वह पूर्वी बगदाद के मश्तल इलाके में थी। हमले के बाद कार के परखच्चे उड़ गए।
टॉप कमांडर था हमले में मरने वाला
हमला जब हुआ तो कार मेन रोड पर थी। हमले के बाद मौके पर कुछ देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल बन गया। यह ड्रोन हमला इतना जबरदस्त था कि कार में बैठे कताइब हिजबुल्लाह के कमांडर समेत उसके दोनों असिस्टेंट की भी मौत हो गई। राजधानी में हुए हमले से बगदाद सरकार को हिला दिया है। हमले के बाद तुरंत प्रशासन और पुलिस अलर्ट पर आई। मौके पर एंबुलेंस समेत बचाव दल पहुंचाा। घटना के बाद मौके पर बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई थी। किसी तरह पुलिस ने भीड़ पर काबू किया।
सीरिया में लीड कर चुका है मरने वाला कमांडर
इस हमले के बाद इराक में अमेरिकी दूतावास के आसपास सुरक्षा बढ़ा दी है। इस हमले के बारे में वाशिंगटन में अमेरिकी रक्षा मंत्रालय के अधिकारियों ने कहा कि यह हमला उसके बलों पर ड्रोन और रॉकेट से हो रहे हमलों के जवाब में किया गया है। वहीं, इस बारे में बताते हुए इराक के अधिकारियों ने मीडिया में बयान दिया कि मृतकों में एक की पहचान विसाम मोहम्मद अबू बक्र अल-सादी के रूप में हुई है। वह कताइब हिजबुल्लाह का कमांडर है और इससे पहले सीरिया में एक बड़े ऑपरेशन को लीड कर चुका है।