TrendingYear Ender 2025T20 World Cup 2026Bangladesh Violence

---विज्ञापन---

अगले हफ्ते पाकिस्तान जाएंगे ईरान के विदेश मंत्री, क्या मिसाइल अटैक के बाद सुधरेंगे रिश्ते?

Iran Pakistan Conflict: मिसाइल अटैक के बाद ईरान के साथ पाकिस्तान के राजनयिक रिश्ते बिगड़ गए हैं। इस बीच खबर है कि ईरान के विदेश मंत्री अगले हफ्ते पाकिस्तान का दौरा करेंगे, जिसे दोनों देशों के बीच रिश्तों को सुधारने का प्रयास माना जा रहा है।

Iran's Flag
Iran Pakistan Conflict: ईरान और पाकिस्तान के बीच रिश्ते इस समय ठीक नहीं चल रहे हैं। ईरान की तरफ से बलूचिस्तान प्रांत में किए गए मिसाइल अटैक के बाद दोनों देशों के बीच राजनयिक रिश्तों में तनाव पैदा हो गया है। हालांकि, अब दोनों देश रिश्तों को सुधारने पर ध्यान देना चाहते हैं। इसी कड़ी में ईरान के विदेश मंत्री अगले सप्ताह पाकिस्तान का दौरा करेंगे। 29 जनवरी को पाकिस्तान का दौरा करेंगे ईरान के विदेश मंत्री पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि दोनों देशों के राजदूतों को 26 जनवरी तक अपने पदों पर लौटने के लिए कहा गया है। मंत्रालय की तरफ से कहा गया है कि विदेश मंत्री जलील अब्बास जिलानी के निमंत्रण पर अब्दुल्लाहियन 29 जनवरी को पाकिस्तान का दौरा करेंगे। वहीं, ईरान के विदेश मंत्रालय ने कहा कि विदेश मंत्री हुसैन अमीर अब्दुल्लाहियन सोमवार को पाकिस्तान का दौरा करेंगे। राजदूत भी शुक्रवार को इस्लामाबाद पहुंच जाएंगे। पाकिस्तान ने ईरान के राजदूत को किया था निष्कासित बता दें कि ईरान के मिसाइल अटैक के बाद पाकिस्तान ने तेहरान से अपने राजदूत को वापस बुलाया लिया था। इसके साथ ही, उसने ईरान के राजदूत को निष्कासित कर दिया था। पाकिस्तान का कहना था कि ईरान ने अलगाववादी बलूच लिबरेशन फंट्र और बलूच लिबरेशन आर्मी के ठिकानों पर हमला किया, जिसमें दो बच्चों की मौत हो गई। वहीं, ईरान ने कहा कि उसने जैश अल-अदल के आतंकियों पर मिसाइल से हमला किया था। यह भी पढ़ें: पाकिस्तान में हाई अलर्ट, बॉर्डर सील, इस्लामाबाद को सता रहा ईरान का डर  ईरान में जैश अल-बदल के हमले में 9 लोगों की मौत जैश अल-बदल पाकिस्तान के दक्षिण-पश्चिमी प्रांत बलूचिस्तान और ईरान के दक्षिणपूर्वी सिस्तान-बलूचिस्तान प्रांत में आतंकी गतिविधियों को अंजाम देता है। ईरान का कहना है कि पाकिस्तान से सटे एक गांव में अल-बदल आतंकियों ने हमला कर 4 बच्चों समेत 9 लोगों को मौत के घाट उतार दिया। यह भी पढ़ें: भारत से म‍िली करारी श‍िकस्‍त तो बौखलाया पाक‍िस्‍तान, फ‍िर रची खतरनाक साज‍िश, कैसे बनाए Nuclear Weapon?


Topics:

---विज्ञापन---