Iran Israel Clash Update: इजराइल ने ईरान को करारा जवाब देते हुए उस पर मिसाइलों और ड्रोनों से हमला किया है। सूत्रों के अनुसार इजराइल ने ईरान के परमाणु प्लांट को भी निशाना बनाया है। ईरान की ओर से भी इजराइल के कई राज्यों में एंटी डिफेंस बैटरीज मिसाइलों से हमला किया गया है। ईरान की ओर से दावा किया गया है कि उसने हमले का माकूल जवाब दिया है। इजराइल की मिसाइलों को नाकाम किया गया है। रिपोर्ट के अनुसार इजराइल ने इस्फहान में स्थित ईरान के परमाण प्लांट पर अटैक किया है।
Israel and Iran Critical condition is going to war ! ✨✨
pic.twitter.com/QsE7XLQS5R---विज्ञापन---— akmina (@akmina02) April 20, 2024
यह भी पढ़ें: Israel Iran War: इजराइल ने ईरान के 2 करीबी राष्ट्रों पर भी बरसाईं मिसाइलें, जानें ताजा अपडेट
यह ईरान के 13 अप्रैल की रात को इजराइल पर किए गए ड्रोन अटैक का जवाब माना जा रहा है। ईरान की ओर से 300 से अधिक मिसाइलें दागी गईं थीं। जिन्हें इजराइल ने अमेरिका और अपने सहयोगी देशों की मदद से नाकाम कर दिया था। जिसके बाद से आशंका व्यक्त की जा रही थी कि इजराइल भी इस हमले का करारा जवाब देगा।
इस्फहान अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे को भी बनाया निशाना
एक एजेंसी के मुताबिक ईरान ने आसमान में हवाई सुरक्षा सक्रिय कर दी है। इस्फहान के पूर्व और अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के पास 3 विस्फोटों की पुष्टि हुई है। इस्फहान शहर पर मिसाइलें दागी गई हैं। तेल अवीव में किरया सैन्य मुख्यालय में ईरान के सुरक्षा अधिकारियों की मीटिंग हुई है। ईरान की ओर से कहा गया है कि सिर्फ ड्रोन अटैक हुआ है। मिसाइलें नहीं दागी गई हैं।
अमेरिका ने हमले की पुष्टि की
अमेरिका की ओर से भी इजराइल के ईरान पर अटैक की पुष्टि की गई है। वहीं, खतरे को देखते हुए ऑस्ट्रेलिया ने अपने नागरिकों के लिए एडवाइजरी जारी कर दी है। उसने अपने नागरिकों को इजराइल और फिलिस्तीन के इलाकों से निकलने के लिए कहा है। एयर इंडिया की ओर से भी इजराइल के लिए अपनी फ्लाइटों को 30 अप्रैल तक रद्द कर दिया गया है।