Iran Israel War News: ईरान ने 180 से ज्यादा मिसाइलों के साथ इजरायल पर मंगलवार को हमला कर दिया। दोनों देशों के बीच व्यापक युद्ध की आशंका बढ़ गई है। इस बीच ईरान की पार्लियामेंट ने तेहरान के हमले पर खुशी व्यक्त करते हुए कहा है कि वे इजरायल के हर पागलपन के लिए तैयार हैं। तेहरान की संसद के अंदरूनी वीडियो में देखा जा सकता है कि ईरानी संसद के स्पीकर के साथ सभी नेता एक दूसरे को बधाई दे रहे हैं और जश्न मना रहे हैं। स्पीकर कलीबाफ ने इस मौके पर एक जोरदार भाषण दिया और कहा कि वे इजरायल के किसी भी पागलपन के लिए तैयार हैं। ईरानी पार्लियामेंट ने इस मौके पर इजरायल के हाथों मारे गए हिज्बुल्लाह चीफ हसन नसराल्लाह और हमास चीफ इस्माइल चीफ इस्माइल हनिया का भी जिक्र किया।
Filmed from flight deck of an airliner near Shiraz, Iran. No warning from ATC who had no idea. Turned away immediately. pic.twitter.com/Iq6k6jY9Zm
---विज्ञापन---— Tim L-G🇺🇦 (@IntercityFC) October 1, 2024
वहीं सोशल मीडिया पर ईरानी हमले का एक भयंकर वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है। दावा किया जा रहा है कि इस वीडियो को ब्रिटिश एयरवेज से फिल्माया गया है। इस वीडियो में लॉन्चिंग के बाद आसमान में मिसाइलों की श्रृंखला को देखा जा सकता है। हालांकि ईरान की ओर से इस वीडियो की पुष्टि नहीं की गई है कि मिसाइल हमले से पहले फ्लाइट को क्लियर किया गया था या नहीं।
ब्रिटिश एयरवेज के पायलट ने किया शूट
न्यूयॉर्क पोस्ट ने अपनी रिपोर्ट में दावा किया है कि दुबई की ब्रिटिश एयरवेज की फ्लाइट के पायलट ने शूट किया है। वीडियो में बहुत सारी मिसाइलें आग के गोले की तरह दिख रही हैं, जो एक के बाद एक हवा में दागी जा रही हैं। रिपोर्ट में कहा गया है कि ब्रिटिश एयरवेज की इस फ्लाइट को सफलतापूर्वक डायवर्ट कर दिया गया। बता दें कि मिडिल ईस्ट में ईरान के हमले के बाद से एयरवेज कंपनियों ने मिडिल ईस्ट से अपनी फ्लाइट्स को डायवर्ट कर दिया है। फ्लाइट रडार24 के डाटा के हवाले से रायटर्स ने जानकारी दी है कि सभी फ्लाइट्स को जहां तहां डायवर्ट किया गया है।
ये भी पढ़ेंः मोसाद हेडक्वार्टर और दो एयरबेस; इजरायल में ईरान का मिसाइल हमला कितना सफल?
80 फ्लाइट्स को किया गया डायवर्ट
अमीरात, ब्रिटिश एयरवेज़, लुफ्थांसा और कतर एयरवेज़ की तकरीबन 80 फ्लाइट्स को दुबई, दोहा और अबूधाबी के बजाय काहिरा और यूरोपियन शहरों के लिए डायवर्ट किया गया है। हमले के तुरंत बाद ईरान, इजरायल, लेबनान, जॉर्डन, इराक और सीरिया के लिए निर्धारित सभी फ्लाइट्स को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया।
हालांकि इराक और जॉर्डन ने बाद में अपना एयरस्पेस सिविलियन फ्लाइट्स के लिए खोल दिया। ईरान के हमले के तुरंत बाद इजरायल ने तेहरान को गंभीर नतीजे भुगतने की चेतावनी दी है।