---विज्ञापन---

Israel hamas war : इजराइल-हमास युद्ध के बीच इस्‍लामिक देशों के समूह IOC ने ‘तत्काल’ बैठक बुलाई

ओआईसी(Organisation of Islamic Cooperation) चार महाद्वीपों में फैले 57 देशों की सदस्यता के साथ संयुक्त राष्ट्र के बाद दूसरा सबसे बड़ा संगठन है। यह खुद को "मुस्लिम दुनिया की सामूहिक आवाज" कहता है।

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Oct 14, 2023 22:42
Share :
IOC, group of Islamic countries, Israel-Hamas war
इजराइल-हमास युद्ध के बीच इस्‍लामिक देशों के समूह IOC ने बैठक बुलाई है।

Israel hamas war :इस्लामिक देशों (Islamic nations) के शीर्ष समूह ने इजरायल-गाजा युद्ध (Israel-Gaza war) पर चर्चा के लिए सऊदी अरब में तत्काल बैठक बुलाई है। इस्लामिक सहयोग संगठन(Organisation of Islamic Cooperation) गाजा में नागरिकों के लिए खतरे को लेकर चर्चा करना चाहता है। इसके लिए यह बैठक हुलाई है। इस्लामिक समिट के मौजूदा सत्र की अध्यक्षता करने वाले सऊदी अरब ने बुधवार को जेद्दा में होने वाली बैठक के लिए सदस्य देशों को बैठक में बुलाया है।

ओआईसी ने अपनी वेबसाइट पर एक बयान में कहा कि गाजा और उसके आसपास बढ़ती सैन्‍य गतिविधियों के साथ ही नागरिकों के जीवन और इस इलाके की पूरी सुरक्षा और स्थिरता को खतरे में डालने वाली स्थितियों को देखते हुए तत्काल असाधारण बैठक बुलाई है। बता दें कि ओआईसी चार महाद्वीपों में फैले 57 देशों की सदस्यता के साथ संयुक्त राष्ट्र के बाद दूसरा सबसे बड़ा संगठन है। यह खुद को मुस्लिम दुनिया की सामूहिक आवाज कहता है। ओआईसी की तत्काल बैठक का आह्वान उस दिन आया है, जब सऊदी अरब ने इजरायल के साथ संबंधों को संभावित रूप से सामान्य बनाने को लेकर वार्ता को निलंबित कर दिया था।

---विज्ञापन---

बता दें कि हमास ने 7 अक्टूबर को इजराइल पर बड़े पैमाने पर हमला किया था, जिसमें 1300 लोग मारे गए थे। इसकी जवाबी कार्रवाई में इजरायल ने गाजा पर शुरू कर दी। इसमें करीब 2215 लोगों के मारे जाने की खबर है। गाजा से लोगो अपना घर छोड़कर भाग रहे हैं इसको लेकर भी ओआईसी चिंतित है। बता दें कि सऊदी अरब में इस्लाम के सबसे पवित्र स्थलों में एक है। उसने कभी भी इजरायल को मान्यता नहीं दी और 2020 के अमेरिकी मध्‍यस्‍थता वाले अब्राहम समझौते में शामिल नहीं हुआ है, जिसमें उसके खाड़ी पड़ोसियों बहरीन और संयुक्त अरब अमीरात के साथ मोरक्को ने इजरायल के साथ औपचारिक संबंधों को स्‍थापित किया था। अब मुसलमानों को लेकर ओआईसी को चिंता है, जिसके चलते बैठक बुलाई है।

यह भी पढ़ें : गाजा में फंसी स्कॉटलैंड के मंत्री हमजा यूसुफ की सास ने वीडियो जारी कर मांगी मदद, छलक पड़े आंसू

---विज्ञापन---

 

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Oct 14, 2023 10:41 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें