---विज्ञापन---

दुनिया

भारत से हार के बाद फिर आसिम मुनीर की गीदड़ भभकी, सिंधु समझौते पर कही ये बात

Indus Water Treaty: पाकिस्तान के सेना प्रमुख असीम मुनीर के एक बार फिर दिखे तेवर। सिंधु जल संधि पर भारत को चेतावनी देते हुए बोले कि पाकिस्तान की जनता किसी भी कीमत पर मूलभूत अधिकारों पर समझौता स्वीकार नहीं करेगी।

Author Published By : Namrata Mohanty Updated: May 30, 2025 10:28

Indus Water Treaty: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत के बाद, भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए, 23 अप्रैल को सिंधु जल संधि को स्थगित करने की घोषणा की थी। इस मसले पर पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल आसिम मुनीर ने भारत के खिलाफ बयान देते हुए कहा कि पाकिस्तान जल अधिकारों को लेकर किसी भी प्रकार का समझौता नहीं करेगा।

मुनीर ने गुरुवार को विभिन्न विश्वविद्यालयों के वाइस चांसलर्स, प्रिंसिपल्स और सीनियर अकादमिक से बातचीत के दौरान कहा, यह 24 करोड़ पाकिस्तानियों के मूलभूत अधिकार का सवाल है। पाकिस्तान इस पर किसी भी कीमत पर समझौता नहीं करेगा। हम भारतीय आधिपत्य को कभी स्वीकार नहीं करेंगे।

---विज्ञापन---

बलूचिस्तान में आतंकवाद को समर्थन दे रहा भारत- मुनीर

उन्होंने आरोप लगाया कि भारत बलूचिस्तान में आतंकवाद को समर्थन दे रहा है और वहां की अशांति के पीछे उसका हाथ है। मुनीर के अनुसार, भारत बलोच विद्रोहियों को प्रोत्साहित कर रहा है ताकि पाकिस्तान को अस्थिर किया जा सके। इस बीच, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने हाल ही में कश्मीर, आतंकवाद, जल और व्यापार जैसे लंबित मुद्दों पर भारत के साथ शांति वार्ता की इच्छा जताई थी। इस पर भारत ने स्पष्ट प्रतिक्रिया दी है।

ये भी पढ़ें- Explainer: ट्रंप टैरिफ पर US कोर्ट के फैसले का भारतीयों पर क्या असर, किन पर रोक नहीं?

---विज्ञापन---

बातचीत और आतंकवाद एक साथ नहीं

भारत के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने वीकली प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, हम दोहराना चाहते हैं कि आतंकवाद और बातचीत एक साथ नहीं हो सकती है। पाकिस्तान जब तक सीमा पार आतंकवाद को समर्थन देना बंद नहीं करता है, तब तक किसी भी प्रकार की बातचीत संभव नहीं है।

सिर्फ 2 मुद्दों पर होगी

जायसवाल ने यह भी स्पष्ट कहा कि भारत की पाकिस्तान से बातचीत केवल दो मुद्दों पर केंद्रित होगी – पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) को भारत को सौंपना और आतंकवाद पर ठोस कार्रवाई करना। उन्होंने यह भी दोहराया कि पाकिस्तान को उन वांछित आतंकवादियों को भारत को सौंपना चाहिए, जिनकी सूची भारत पहले ही सौंप चुका है।

सिंधु जल संधि रहेगी स्थगित

सिंधु जल संधि पर बात करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी के बयान की याद दिलाते हुए बोला कि जैसे पीएम ने कहा था “आतंकवाद और वार्ता एक साथ नहीं चल सकते, आतंकवाद और व्यापार एक साथ नहीं चल सकते, और पानी और खून एक साथ नहीं बह सकते।”

ये भी पढ़ें- पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में 8 लोगों की मौत, भारी बारिश और तूफान का कहर

First published on: May 30, 2025 10:28 AM

संबंधित खबरें