Anju Case: पाकिस्तान गई अंजू झूठी निकली है। उसका पूरा सच सामने आया है। अंजू ने पाकिस्तान में अपना धर्म बदल लिया है। वह अंजू से फातिमा बन गई है। उसने कथित दोस्त नसरुल्ला के साथ निकाह भी कर लिया है। पाकिस्तानी चैनलों पर उसका नसरुल्ला के साथ कोर्ट जाते समय का वीडियो और उसका निकाहनामा सामने आया है। हालांकि दोनों निकाह की बात से इंकार कर रहे हैं।
राजस्थान के अलवर की रहने वाली अंजू वीजा लेकर पाकिस्तान गई है। उसने सोमवार को वीडियो जारी कर कहा था कि वह दो-तीन दिनों में भारत लौट आएगी। वह नियमों के तहत पाकिस्तान आई है, नियमों के तहत वह वापस लौटेगी। अंजू के दो बच्चे हैं। धर्म परिवर्तन से पहले अंजू ईसाई थी।
View this post on Instagram---विज्ञापन---
एक दूसरे का हाथ थामे नजर आए दोनों
अंजू और उसके कथित दोस्त नसरुल्ला का एक वीडियो सामने आया है। यह वीडियो अंजू ने जारी किया है। दोनों एक जोड़े की तरह पाकिस्तान की पहाड़ी और वादियों में एक दूसरे का हाथ थामे नजर आ रहे हैं। बताया जा रहा है कि अंजू ने वीडियो शूट खैबर पख्तूनख्वा में कराया है। दोनों एक बगीचे में साथ बैठे नजर आ रहे हैं।
देखिए अंजू-नसरुल्ला की फोटो
पति से बहाना बनाकर पाकिस्तान पहुंची अंजू
अंजू उत्तर प्रदेश के कैलोर गांव में पैदा हुई थी और राजस्थान के अलवर जिले में रहती थी। अंजू के पति का नाम अरविंद है। उनकी एक 15 साल की बेटी और छह साल का बेटा है। 20 जुलाई को वह जयपुर जाने के बहाने घर से निकली और वाघा-अटारी बॉर्डर के जरिए पाकिस्तान पहुंच गई। उसने 2020 में वीजा बनवाया था। 20 अगस्त तक उसका वीजा पाकिस्तान में वैध है। अंजू और पाकिस्तानी नसरुल्ला के बीच 2019 में फेसबुक के जरिए दोस्ती हुई थी।
यह भी पढ़ें: मैं वापस आ रही हूं, अचानक क्यों बदला अंजू का मूड, VIDEO जारी कर पाकिस्तान से लौटने की कही बात