---विज्ञापन---

‘वह तुम्हारी हत्या कर देगा’ किसी ने कहा और युवक पर चाकू से किए ताबड़तोड़ वार

Indian origin boy attacked America: अमेरिका के इंडियाना राज्य में एक युवक ने भारतीय छात्र पर जिम में चाकू से जानलेवा हमला कर दिया। आरोपी शख्स से किसी ने कहा था कि वह तुम्हारी हत्या कर देगा इसलिए उसने आत्मरक्षा में युवक पर हमला कर दिया।

Edited By : khursheed | Updated: Nov 1, 2023 12:48
Share :
Haryana, Rohtak News, Crime News
प्रतीकात्मक।

Indian origin boy attacked America: अमेरिका के इंडियाना राज्य में एक युवक ने भारतीय छात्र पर जिम में जानलेवा हमला कर दिया। आरोपी ने भारतीय छात्र को इसलिए चाकू मार दिया कि वह उसकी हत्या कर देगा। जॉर्डन एंड्रेड नाम के शख्स ने प्लैनेट फिटनेस के मसाज रूम में वरुण की कनपटी में चाकू मार दिया और दावा किया कि किसी ने उसे बताया था कि वरुण भयानक और खतरनाक है और उसे डर था कि वरुण उसकी हत्या कर देगा। फिलहाल पुलिस ने आरोपी शख्स को हिरासत में ले लिया है।

काउंटर पर बहुत सारा खून पड़ा मिला

रिपोर्ट के अनुसार, चोट की गंभीरता के कारण वरुण को फोर्ट वेन अस्पताल में भर्ती कराया गया है और कथित तौर पर उनके बचने की संभावना 5% बताई जा रही है। वहीं, इस संबंध में वालपराइसो पुलिस ने कहा कि जिम के अन्य सदस्यों ने हमें 1270 स्ट्रांगबो सेंटर ड्राइव पर प्लैनेट फिटनेस क्लब में बुलाया। यहां पर वरुण जख्मी हालत में मसाज कुर्सी पर बैठा था। पुलिस ने कहा कि उन्हें काउंटर पर बहुत सारा खून पड़ा मिला था और एक फोल्डिंग चाकू मिला। फोल्डिंग चाकू एंड्रेड का था जिससे वह मेनार्ड्स स्टोर में बक्से खोलता था।

---विज्ञापन---

वरुण पर आत्मरक्षा के लिए हमला किया

पुलिस के अनुसार, एंड्राडे ने बताया कि उसने वरुण पर आत्मरक्षा के लिए हमला किया। वहीं, जिम के अन्य लोगों ने वरुण को ऐसा व्यक्ति बताया जो आम तौर पर अपने तक ही सीमित और शांत रहता था। हालांकि, एंड्रेड को लगा कि वरुण थोड़ा अजीब है और जब वह जिम के मसाज रूम में दाखिल हुआ तो उसने उसे एक खतरा मान लिया। इसलिए वरुण पर हमला कर दिया।

पुलिस कर रही मामले की जांच पड़ताल

पुलिस ने बताया कि आरोपी इंडियाना के ही पोर्टर टाउनशिप इलाके में रहता है। जांच के दौरान उसने बताया कि वह वरुण को नहीं जानता था। उसे किसी ने बताया था कि पीड़ित उसे धमकी दे रहा है। इसके बाद उसने पूरा मामला जानने के लिए जिम जाने का फैसला किया। आरोपी के अनुसार उसने जिम में मसाज कराने की बात कही। एक कमरे में जाने के बाद उसे वरुण दिखा था, लेकिन वह बेहद अजीब बर्ताव कर रहा था। आरोपी हमलावर के मुताबिक उसे खतरा महसूस हुआ और उसने खुद को बचाने के लिए चाकू निकाल कर वरुण की कनपटी पर हमला कर दिया। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।

---विज्ञापन---

HISTORY

Edited By

khursheed

First published on: Nov 01, 2023 12:48 PM
संबंधित खबरें