---विज्ञापन---

स्काॅटलैंड में भारतीय उच्चायुक्त को गुरुद्वारे में जाने से रोका, खालिस्तानी समर्थक बोले- ब्रिटेन-भारत की मिलीभगत मंजूर नहीं

Indian High Commissioner Stopped Entered To Gurudwara In Scotland: खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के बाद भारत और कनाडा के बीच फिलहाल तनाव चरम पर है। इस बीच स्काॅटलैंड से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। स्काॅटलैंड में खालिस्तान समर्थकों ने शुक्रवार को भारतीय उच्चायुक्त को गुरुद्वारे में प्रवेश करने से रोक […]

Edited By : Rakesh Choudhary | Updated: Sep 30, 2023 11:21
Share :
Indian High Commissioner Stopped Entered To Gurudwara In Scotland
Indian High Commissioner Stopped Entered To Gurudwara In Scotland

Indian High Commissioner Stopped Entered To Gurudwara In Scotland: खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के बाद भारत और कनाडा के बीच फिलहाल तनाव चरम पर है। इस बीच स्काॅटलैंड से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। स्काॅटलैंड में खालिस्तान समर्थकों ने शुक्रवार को भारतीय उच्चायुक्त को गुरुद्वारे में प्रवेश करने से रोक दिया। इस दौरान उच्चायुक्त और खालिस्तानी समर्थकों के बीच तीखी नोकझोंक भी हुई।

ब्रिटेन-भारत की मिलीभगत स्वीकार नहीं

एक खालिस्तानी सर्मथक ने बताया कि कुछ लोग गुरुद्वारे के पास आए और उच्चायुक्त से कहा कि वे अंदर नहीं जा सकते। इसके बाद उच्चायुक्त और समर्थकों के बीच तीखी बहस हुई। समर्थकों ने कहा कि निज्जर मामले में जो कुछ हो रहा है इससे वें खुश नहीं है। ब्रिटेन के किसी भी गुरुद्वारे में किसी भारतीय अधिकारी को घुसने नहीं दिया जाएगा। हम निज्जर मामले में भारत-ब्रिटेन की मिलीभगत से तंग आ चुके हैं।

---विज्ञापन---

भारतीय उच्चायोग पर खालिस्तानियों ने बोला था धावा

बता दें कि खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के बाद से ब्रिटेन में सिखों को निशाना बनाया जा रहा है। बताया जाता है कि निज्जर ब्रिटेन में रह रहे खालिस्तानी अवतार सिंह खांडा और जगतार सिंह जोहल के करीबी थे। गौरतलब है कि इस साल मार्च में ब्रिटेन की राजधानी लंदन में भारतीय उच्चायोग की बिल्डिंग पर खालिस्तानी समर्थकों ने धावा बोल दिया था। यहां खालिस्तानी समर्थकों ने भारत के तिरंगे झंडे की जगह उच्चायोग की इमारत पर खालिस्तानी झंडा फहराने की कोशिश की थीं।

---विज्ञापन---
HISTORY

Edited By

Rakesh Choudhary

First published on: Sep 30, 2023 11:17 AM
संबंधित खबरें