---विज्ञापन---

फिलीपींस के नागरिकों को भी मिली थी मौत की सजा, फिर मिली बड़ी राहत, क्या भारत को भी मिलेगी मदद?

Indian Ex Navy Death Penalty Qatar Philippines citizen sentenced to death: भारत की नौसेना के 8 पूर्व सैनिकों को कतर की एक कोर्ट ने जासूसी के आरोप में मौत की सजा सुनाई है।

Edited By : Rakesh Choudhary | Updated: Oct 29, 2023 07:46
Share :
Ex Navy Indian Death Penalty Qatar Philippines citizen sentenced to death
Ex Navy Indian Death Penalty Qatar Philippines citizen sentenced to death (PIC Credit Google)

Ex Navy Indian Death Penalty Qatar Philippines citizen sentenced to death: भारत की नौसेना के 8 पूर्व सैनिकों को कतर की एक कोर्ट ने जासूसी के आरोप में मौत की सजा सुनाई है। यह पहली बार नहीं है जब कतर ने किसी देश के नागरिकों को ऐसी सख्त सजा सुनाई है। इससे पहले फिलीपींस के 3 नागरिकों को भी मौत की सजा सुनाई थी। इसमें दो को आजीवन कारावास और एक को मौत की सजा सुनाई गई थी। इनमें से एक नागरिक कतर जनरल पेट्रोलियम तो दो युवक कतर एयरफोर्स के लिए जाॅब करते थे।

फिलीपींस के 3 नागरिकों पर था जासूसी का आरोप

फिलिीपींस के इन तीनों नागरिकों पर जासूसी का आरोप था। कतर कोर्ट के अनुसार कतर की राॅयल एयरफोर्स के दोनों कर्मचारी और पेट्रोलियम कंपनी में काम कर रहे युवक के साथ मिलकर जासूसी करते थे। इसके बाद यह जानकारी फिलीपींस सरकार को साझा की जा रही थी। मामले में पेट्रोलियम कंपनी के कर्मचारी को मौत की सजा तो वहीं 2 अन्य को आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई थी।

---विज्ञापन---

फिलीपींस सरकार ने किया था विरोध

इसके बाद जब फिलीपींस सरकार ने कतर के इस फैसले का विरोध किया तो आरोपियों की इस मामले में फिर से सुनवाई हुई। इसके बाद सजा में बदलाव हुआ। सुनवाई के बाद मौत की सजा को आजीवन कारावास में बदल दिया गया। तथा जिसे मौत की सजा हुई थी उसकी सजा घटाकर 15 साल कर दी गई। अब भारत भी ये उम्मीद कर रहा है कि वह इस मामले को आगे लेकर जाए ताकि 8 पूर्व नेवी अफसरों को उचित राहत मिल सके।

भारत खोज रहा कानूनी विकल्प

बता दें कि कतर कोर्ट के फैसले के बाद भारत भी फिलहाल सभी कानूनी विकल्पों पर विचार कर रहा है और अगर सब कुछ तय समय पर होता है तो फिलीपींस की तरह ही भारत भी अपने 8 पूर्व सैनिकों की सजा को कम करवा सकता है। जानकारी के अनुसार कतर की अदालत के फैसले के प्रति अभी भारत सरकार को मिली नहीं है। हालांकि अदालत के इस फैसले पर अभी कतर की ओर से कोई प्रतिक्रिया व्यक्त नहीं की गई है।

---विज्ञापन---

HISTORY

Edited By

Rakesh Choudhary

First published on: Oct 29, 2023 07:32 AM
संबंधित खबरें