India Pakistan Tension : जम्मू कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ कूटनीतिक कार्रवाई की। भारत सरकार ने सिंधु जल समझौता सस्पेंड कर दिया, जिससे पाकिस्तान बूंद-बूंद पानी के लिए तरस रहा है। पाकिस्तान ने संयुक्त राष्ट्र में यह मुद्दा उठाया, जहां भारत ने करारा जवाब दिया और बताया कि सिंधु जल समझौता क्यों सस्पेंड किया गया?
संयुक्त राष्ट्र में पाकिस्तान पानी के लिए गिड़गिड़ा रहा है। भारत ने संयुक्त राष्ट्र में सिंधु जल समझौते (IWT) पर पाकिस्तान की दलील को ध्वस्त कर दिया। भारत के स्थायी प्रतिनिधि पी. हरीश ने कहा पाकिस्तान ने आईडब्ल्यूटी (IWT ) की मूल भावना का तिरष्कार किया, इसलिए भारत ने यह समझौता तोड़ दिया।
यह भी पढ़ें : ‘पाकिस्तान ने IndiGo विमान को नहीं दिया रास्ता तो IAF ने इस तरह कराई लैंडिंग’, इंडियन एयरफोर्स का सामने आया बयान
यूएन में भारत ने पाकिस्तान को जमकर लताड़ा
उन्होंने यूएन में कहा कि पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ 3 लड़ाइयां लड़ीं और हजारों आतंकी हमले कराए। आम भारतीय सुरक्षा को खतरे में डाल दिया। भारत ने फिर दोहराया- जब तक पाकिस्तान आतंकवाद प्रायोजित करेगा तब तक सिंधु जल समझौता स्थगित रहेगा। भारत के स्थायी प्रतिनिधि पी. हरीश ने संयुक्त राष्ट्र में सशस्त्र संघर्ष में जल की सुरक्षा-नागरिक जीवन की सुरक्षा विषय पर बोलते हुए यह बात कही।
पहलगाम हमले के बाद भारत-पाकिस्तान बढ़ा तनाव
पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने ऑपरेशन सिंदूर चलाया और पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया। इस हमले में कई आतंकवादी मारे गए। पाकिस्तान ने नापाक हमले की कोशिश की, लेकिन भारतीय सेना ने ड्रोन और मिसाइलों को आसमान में ही मार गिराया। पिटने के बाद पाकिस्तान ने सीजफायर का प्रस्ताव रखा, जिसे भारत ने मान लिया। प्रधानमंत्री नरेंद्र नोदी ने यह साफ कर दिया है कि पाकिस्तान से सिर्फ आतंकवाद और पीओके पर ही बातचीत होगी।
यह भी पढ़ें : पाकिस्तान ने 23 जून तक बंद किया एयरस्पेस, शहबाज सरकार ने जारी किया NOTAM