---विज्ञापन---

इमरान खान की पार्टी पर लगेगा बैन? पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ने दिया जवाब

नई दिल्ली: रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने बुधवार को कहा कि पाकिस्तान पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की राजनीतिक पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) पर प्रतिबंध लगाने पर विचार कर रहा है। अदालत के आदेश पर जमानत पर रिहा होने से पहले भ्रष्टाचार के आरोप में 9 मई को इमरान खान की गिरफ्तारी के कारण पाकिस्तान की […]

Edited By : Gyanendra Sharma | Updated: May 24, 2023 14:39
Share :
Imran Khan

नई दिल्ली: रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने बुधवार को कहा कि पाकिस्तान पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की राजनीतिक पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) पर प्रतिबंध लगाने पर विचार कर रहा है। अदालत के आदेश पर जमानत पर रिहा होने से पहले भ्रष्टाचार के आरोप में 9 मई को इमरान खान की गिरफ्तारी के कारण पाकिस्तान की राजनीतिक में भूचाल आ गया था।

अपने देश में उलझे हुए इमरान खान ने आरोप लगाया है कि भ्रष्टाचार के आरोप गढ़े गए हैं। इमरान शक्तिशाली सेना के साथ टकराव में उलझे हुए हैं। आसिफ ने संवाददाताओं से कहा, “पीटीआई पर प्रतिबंध लगाने पर विचार किया जा रहा है। पीटीआई ने राज्य के आधार पर हमला किया है, जो पहले कभी नहीं हुआ। इसे बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है।”

---विज्ञापन---

पुराने साथी छोड़ रहे हैं साथ

इमरान खान के करीबी और भरोसेमंद नेता उनकी पार्टी को अलविदा कर रहे हैं। पीटीआई छोड़ने वालों में उनकी कैबिनेट में मानवाधिकार मंत्री रहीं शिरीन मजारी सहित पांच बड़े नेताओं का नाम शामिल है। पूर्व मानवाधिकार मंत्री शिरीन मजारी ने मंगलवार को पार्टी को अलविदा कहते हुए राजनीति से संन्यास का ऐलान किया है। इधर, इमरान खान ने आरोप लगाया है कि सरकार उनकी राजनीतिक पार्टी को खत्म करने के लिए दबाव की रणनीति का उपयोग कर रही हैं। माना जा रहा है कि ये नेता 9 मई की घटना के बाद आर्मी एक्ट की कार्रवाई से बचने की कवायद में ये कदम उठा रहे हैं।

PTI के समर्थक हो गए थे बेकाबू

बता दें कि इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद देश भर में घातक विरोध प्रदर्शन हुआ। सेना के प्रतिष्ठानों पर हमला किया गया और देश की कई इमारतों में आग लगा दी गई।

---विज्ञापन---
HISTORY

Edited By

Gyanendra Sharma

First published on: May 24, 2023 02:36 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें