---विज्ञापन---

इमरान खान-बुशरा बीबी का निकाह इस्लामिक शरिया कानून के खिलाफ, निकाह कराने वाले मौलवी ने बताई सच्चाई

नई दिल्ली: पाकिस्तान के पूर्व प्रधान मंत्री इमरान खान की बुशरा बीबी से निकाह इस्लामिक शरिया कानून का पालन नहीं करती थी। ये खुलासा खुद दोनों का निकाह करने वाले मौलाना ने की है। मौलवी ने कहा है कि यह शादी इस्लामिक शरिया कानून के मुताबिक नहीं हुई थी। जिस मौलवी ने यह खुलासा किया […]

Edited By : Gyanendra Sharma | Updated: Apr 13, 2023 16:06
Share :
Imran Khan, Bushra Bibi

नई दिल्ली: पाकिस्तान के पूर्व प्रधान मंत्री इमरान खान की बुशरा बीबी से निकाह इस्लामिक शरिया कानून का पालन नहीं करती थी। ये खुलासा खुद दोनों का निकाह करने वाले मौलाना ने की है। मौलवी ने कहा है कि यह शादी इस्लामिक शरिया कानून के मुताबिक नहीं हुई थी। जिस मौलवी ने यह खुलासा किया है वो पीटीआई की कोर कमेटी का सदस्य मुफ्ती सईद है। मुफ्ती सईद ने ही 2018 में बुशरा बीबी और पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान का निकाह कराया था। मुहम्मद हनीफ की याचिका पर इस्लामाबाद कोर्ट में सुनवाई के दौरान मौलवी ने कहा कि निकाह शरिया कानून के मुताबिक नहीं था।

क्या होती इद्दत की अवधि?

मौलवी ने खुलासा किया कि यह समारोह बुशरा बीबी की इद्दत अवधि के दौरान हुआ था। मुस्लिम महिलाओं के लिए एक प्रतीक्षा अवधि जो उनके पति की मृत्यु के बाद या तलाक के बाद मनाई जाती है। इस दौरान मुस्लिम महिलाएं किसी दूसरे पुरुष से शादी नहीं कर सकती हैं क्योंकि इसे महिलाओं के लिए शोक की अवधि माना जाता है। एक्सप्रेस ट्रिब्यून ने बताया कि मौलवी ने कहा कि उसे 2018 में रक्षा आवास प्राधिकरण लाहौर में शादी की रस्म निभाने के लिए लाया गया था और उसने समारोह तभी किया जब बुशरा बीबी की बहन होने का दावा करने वाली एक महिला ने उसे मंजूरी दे दी। निकाह 1 जनवरी 2018 को संपन्न हुई थी।

---विज्ञापन---
और पढ़िए – एक हफ्ते के दौरे पर न्यूयाॅर्क पहुंचीं वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, वर्ल्ड बैंक और IMF की मीटिंग में लेंगी हिस्सा

सईद ने किया बड़ा खुुलासा

सईद ने कहा कि महिला के आश्वासन के बाद निकाह कर दिया गया। शादी के बाद दोनों साथ रहने लगे। हालांकि, खान ने फरवरी 2018 में उनसे फिर से संपर्क किया और उनसे निकाह को फिर से आयोजित करने का अनुरोध करते हुए कहा कि उनके निकाह के समय, बुशरा की इद्दत का समय पूरी नहीं हुई थी।

और पढ़िए – ‘भारत दुनिया का विश्वगुरु….’, यूक्रेन की उप विदेश मंत्री एमीन झापरोवा ने कहा- न्याय की लड़ाई में हमने यही महसूस किया

इससे पहले बुशरा बीबी तब चर्चा में आई थीं जब गिफ्ट मामले में इमरान खान के समर्थकों और पंजाब पुलिस के बीच झड़प हो गई थी। खबरों में दावा किया गया था कि जब पुलिस इमरान खान के घर में दाखिल हुई तो बुशरा बीबी घर में अकेली थीं।

---विज्ञापन---
और पढ़िए – दुनिया से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Edited By

Gyanendra Sharma

First published on: Apr 13, 2023 02:08 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें