---विज्ञापन---

अमेरिका में मास्टर डिग्री करने गई थी हैदराबाद की लड़की, जानें क्यों हुई भूख से मरने को मजबूर

Hyderabad Student on US streets: मास्टर डिग्री करने अमेरिका गई हैदराबाद की एक छात्रा शिकागो की सड़कों पर भूख से मरती पाई गई है। मामले की जानकारी के बाद छात्रा की मां ने बेटी को वापस लाने के लिए भारत सरकार से मदद मांगी है। भारतीय छात्रा की पहचान हैदराबाद की सैयदा लुलु मिन्हाज जैदी के […]

Edited By : Om Pratap | Updated: Jul 27, 2023 11:26
Share :
Hyderabad student on US streets, Hyderabad student in US, TRINE University, Student starving on streets, S Jaishankar
शिकागो में मस्जिद के बाहर सड़क पर इस हाल में मिली हैदराबाद की छात्रा।

Hyderabad Student on US streets: मास्टर डिग्री करने अमेरिका गई हैदराबाद की एक छात्रा शिकागो की सड़कों पर भूख से मरती पाई गई है। मामले की जानकारी के बाद छात्रा की मां ने बेटी को वापस लाने के लिए भारत सरकार से मदद मांगी है। भारतीय छात्रा की पहचान हैदराबाद की सैयदा लुलु मिन्हाज जैदी के रूप में हुई है, जो शिकागो के डेट्रॉइट में ट्राइन यूनिवर्सिटी में मास्टर डिग्री कर रही थीं।

छात्रा की मां सैयदा वहाज फातिमा ने कहा, “मेरी बेटी 2021 में मास्टर्स के लिए अमेरिका गई थी। लेकिन, पिछले 2 महीनों से हमारा उससे कोई संपर्क नहीं हो पा रहा था। बाद में हमें पता चला कि बैग, सर्टिफिकेट समेत उसका सारा सामान चोरी हो गया है जिसके बाद वो डिप्रेशन में चली गई। उसकी हालत (स्वास्थ्य) बेहद खराब है।

---विज्ञापन---

और पढ़िए – डैशिंग स्टाइल और सिंगल चार्ज पर 100 Km की रेंज, इस सस्ते इलेक्ट्रिक स्कूटर के दीवाने हुए लोग

ऐसे मामला आया सामने

छात्रा की स्थिति के बारे में तेलंगाना स्थित पार्टी मजलिस बचाओ तहरीक (एमबीटी) के प्रवक्ता अमजद उल्लाह खान को जानकारी मिली थी। खान ने न्यूज एजेंसी ANI से बातचीत में बताया कि सैयदा लुलु मिन्हाज जैदी ने अगस्त 2021 में अपने मास्टर्स के लिए ट्राइन यूनिवर्सिटी, डेट्रॉइट में एडमिशन लिया था। लेकिन पिछले दो महीनों से उसने परिवार से संपर्क नहीं किया। पिछले कुछ दिनों पहले हैदराबाद के कुछ लड़कों ने उसे शिकागो में एक मस्जिद के बाहर देखा।

छात्रा की मां को जब इसकी जानकारी मिली तो उन्होंने विदेश मंत्री एस जयशंकर को एक पत्र लिखा और उनसे तुरंत हस्तक्षेप करने के साथ बेटी को जितनी जल्दी हो सके भारत लाने की अपील की। उन्होंने चिट्ठी में जानकारी दी कि उनकी बेटी सैयदा लुलु मिन्हाज जैदी अगस्त 2021 के दौरान ट्राइन यूनिवर्सिटी से इन्फॉर्मेशन साइंस में मास्टर करने के लिए गई थी।

छात्रा की मां ने चिट्ठी में लिखा कि हाल ही में दो हैदराबादी युवकों के जरिए पता चला कि मेरी बेटी डिप्रेशन की शिकार हो गई है, उसका सारा सामान चोरी हो गया है, जिससे वो अमेरिका की सड़कों पर भूखे मरने को मजबूर है। उन्होंने कहा कि अनुरोध है कि कृपया भारतीय दूतावास, वाशिंगटन डीसी, यूएसए और शिकागो, यूएसए में भारतीय वाणिज्य दूतावास से हस्तक्षेप करने और मेरी बेटी को वापस लाने के लिए कहें।

छात्रा की हालत बेहद खराब

मजलिस बचाओ तहरीक पार्टी के प्रवक्ता ने कहा कि उन्होंने विदेश मंत्री जयशंकर से छात्रा को वापस लाने की अपील की थी। मेरे ट्वीट के बाद मुझे विदेश मंत्रालय और शिकागो के भारतीय वाणिज्य दूतावास से जवाब मिला कि छात्रा की हालत ऐसी नहीं है कि वो यात्रा कर सके। प्रवक्ता ने कहा कि हम लड़की की देखभाल के लिए उसके माता-पिता को शिकागो भेजने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन उनके पास पासपोर्ट नहीं है। हमने आईटी मंत्री केटीआर (तेलंगाना) से अपील की है कि वे उन्हें पासपोर्ट और हैदराबाद में अमेरिकी वाणिज्य दूतावास से वीजा दिलाने में मदद करें।

HISTORY

Edited By

Om Pratap

First published on: Jul 27, 2023 07:08 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें