नई दिल्ली: कानाडा में हिंदू मंदिर पर हमला किया गया है। खालिस्तानियों द्वारा लगातार मंदिरों को निशाना बनाया जा रहा है। कनाडा के ब्रिटिश कोलंबिया में खालिस्तानियों ने शनिवार देर रात एक लक्ष्मी नारायरण मंदिर में तोड़फोड़ की और उसके मुख्य दरवाजे पर अपने पोस्टर चिपकाए। आरोपियों की यह हरकत मंदिर परिसर में लगे सीसीटीवी में भी कैद हो गई है।
2015 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस मंदिर में आए थे
इस मंदिर में पीएम नरेंद्र मोदी ने पूजा की है। अप्रैल 2015 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यहां पहुंचे थे। पोस्टर पर खालिस्तानी नेता हरदीप सिंह निज्जर की तस्वीर भी लगी है। पोस्टर के जरिए कनाडा से निज्जर की हत्या में भारत की भूमिका की जांच कराने की मांग की गई है। निज्जर पर सरकार ने 10 लाख का इनाम भी रखा था।
हरदीप सिंह निज्जर की हुई थी हत्या
हरदीप सिंह निज्जर, कनाडा के सुरे में स्थिति गुरु नानक सिख गुरुद्वारा साहिब के प्रमुख थे। 18 जून को उन्हें गुरुद्वारे के अंदर की दो अनजान व्यक्तियों ने मार दिया था। भारत सरकार ने उन्हें आतंकी घोषित किया था। कहा जाता है कि वह अलगाववादी संगठन टाइगर फोर्स के मुखिया थे।
कनाडा में लगातार हो रहे मंदिरों पर हमला
खालिस्तानियों का दावा है कि हरदीप सिंह की हत्या के पीछे भारत सरकार का हाथ है। वहीं, इस साल कनाडा में खालिस्तानियों की तरफ से मंदिर में की गई तोड़फोड़ का ये तीसरा मामला है। पहले भी कई बार इस तरह के मामले सामने आ चुके हैं, जब मंदिरों पर तोड़फोड़ कर हिंदू मंदिरों में तोड़फोड कर भारत विरोधी नारे लिखे गए।
कानाडा में लगातार मंदिरों में हो रहे तोड़फोड़ पर भारत सरकार ने ऐतराज जताया था। भारत सरकार ने इन घटनाओं की उचित जांच का आग्रह किया था।