---विज्ञापन---

Bangladesh: दिल्ली के बाद बांग्लादेश में श्रद्धा हत्याकांड जैसा केस, अबू बकर ने प्रेमिका के किए टुकड़े

नई दिल्ली: दिल्ली के बाद बांग्लादेश में श्रद्धा मर्डर केस जैसा मामला सामने आया है। यहां अबू बकर नाम के एक लड़के ने अपनी प्रेमिका कविता रानी की हत्या कर दी फिर उसके शव को टुकड़ों में बांट दिया। अबू बकर की मुलाकात कविता रानी से कुछ ही दिन पहले हुई थी। जानकारी के मुताबिक, […]

Edited By : Om Pratap | Updated: Nov 18, 2022 13:47
Share :

नई दिल्ली: दिल्ली के बाद बांग्लादेश में श्रद्धा मर्डर केस जैसा मामला सामने आया है। यहां अबू बकर नाम के एक लड़के ने अपनी प्रेमिका कविता रानी की हत्या कर दी फिर उसके शव को टुकड़ों में बांट दिया। अबू बकर की मुलाकात कविता रानी से कुछ ही दिन पहले हुई थी।

जानकारी के मुताबिक, आरोपी अबू बकर अपनी लिव इन पार्टनर सपना नाम की लड़की के साथ पिछले चार साल से बांग्लादेश के गोबरचाका स्क्वायर इलाके में लिव इन रिलेशनशीप में रह रहा था। करीब पांच दिन पहले ही आरोपी की मुलाकात कविता रानी से हुई थी।

---विज्ञापन---

पुलिस ने बताया कि अबू बकर की रानी से मुलाकात के बाद दोनों के बीच प्यार हो गया। 5 नवंबर को अबू बकर ने कविता को अपने किराए के मकान में बुलाया। इस दौरान सपना काम पर गई थी। कमरे पर आने के बाद कविता और अबू बकर के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हुई। इसके बाद आरोपी ने गुस्से में आकर कविता की गला दबाकर हत्या कर दी।

आरोपी ने हत्या के बाद कविता के सिर को काटकर शरीर से अलग कर दिया, उसके हाथ काट दिए और उन्हें एक नाले में फेंक दिया। उसके फरार होने से पहले उसके सिर को पॉलीथिन में लपेट कर रखा गया और बाकी के शरीर को एक डिब्बे में बंद कर दिया गया।

---विज्ञापन---

ऐसे हुआ पूरे मामले का खुलासा

6 नवंबर को अबू बकर काम पर नहीं आया। जब ऑफिस के लोगों ने उससे संपर्क करना चाहा लेकिन फोन कनेक्ट नहीं हुआ। अबू बकर जिस ट्रांसपोर्ट कंपनी में काम करता था, उसके मालिक ने बकर के किराए के मकान में एक व्यक्ति को भेजा तो वह बाहर से बंद था। अबू बकर के लापता होने का संदेह बढ़ने पर मकान मालिक ने पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने पहुंचकर दरवाजा तोड़ा तो एक डिब्बे में एक महिला का सिर कटा शव मिला। पॉलीथिन में लपेटकर उसका सिर अलग रखा गया था। हाथ गायब थे। पीड़िता की पहचान कविता रानी के रूप में हुई।

पुलिस ने 7 नवंबर को अबू बकर को उसकी लिव-इन पार्टनर सपना के साथ गिरफ्तार कर लिया। बांग्लादेश की रैपिड एक्शन बटालियन (आरएबी) के अधिकारी ने कहा कि वारदात को अंजाम देने के बाद उसी रात अबू बकर अपनी लिव-इन पार्टनर सपना के साथ रूपसा नदी पार की और ढाका के लिए रवाना हो गया था, लेकिन अगले दिन किराए के मकान से कविता रानी का शव मिलने के बाद पुलिस ने तलाशी अभियान शुरू किया।

पुलिस के साथ-साथ आरएबी इंटेलिजेंस ने 6 नवंबर की रात आरोपी अबू बकर के ठिकाने का पता लगाया। इसके बाद उसे और सपना को गाजीपुर जिले के बसन थाना क्षेत्र के चौरस्ता इलाके से गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने आरोपी को सोनाडांगा थाने को सौंप दिया।

हिरासत में अबू बकर ने जुर्म कबूल कर लिया। आरएबी ने शहर के गोबरचक इलाके में एक संकरी जगह से पॉलीथिन में लिपटे कविता के कटे हाथ बरामद किए हैं।

HISTORY

Edited By

Om Pratap

First published on: Nov 18, 2022 01:47 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें