Thursday, 28 March, 2024

---विज्ञापन---

Blast In Baluchistan: बलूचिस्तान के क्वेटा में ग्रेनेड से हमला, एक की मौत, 14 घायल

नई दिल्ली: बलूचिस्तान के क्वेटा में सड़क किनारे एक दुकान पर अज्ञात हमलावरों ने ग्रेनेड से हमला किया। घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि दो बच्चों समेत 14 लोग घायल हो गए। घायलों का इलाज पास के एक अस्पताल में चल रहा है। डॉक्टरों का कहना है कि घायलों की हालत स्थिर […]

Edited By : Om Pratap | Updated: Aug 6, 2022 12:29
Share :

नई दिल्ली: बलूचिस्तान के क्वेटा में सड़क किनारे एक दुकान पर अज्ञात हमलावरों ने ग्रेनेड से हमला किया। घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि दो बच्चों समेत 14 लोग घायल हो गए। घायलों का इलाज पास के एक अस्पताल में चल रहा है। डॉक्टरों का कहना है कि घायलों की हालत स्थिर है। घटना गुरुवार रात क्वेटा के ज्वाइंट रोड इलाके की है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, जिस दुकान पर बाइक सवार अज्ञात हमलावरों ने ग्रेनेड फेंका, वहां पाकिस्तान का राष्ट्रीय ध्वज और अन्य सजावट का सामान बेचा जा रहा था। उधर, घटना को लेकर पुलिस ने कहा कि अभी तक किसी भी उग्रवादी समूह ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।

पुलिस ने सभी जांच चौकियों पर सुरक्षा कड़ी की

इस बीच पुलिस ने हमलों की बढ़ती घटनाओं को देखते हुए सभी जांच चौकियों पर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को सतर्क रहने और ड्यूटी टाइमिंग के दौरान हेलमेट और बुलेटप्रूफ जैकेट दोनों पहनने का आदेश दिया गया है। साथ ही ड्यूटी के समय मोबाइल फोन के इस्तेमाल के खिलाफ भी चेतावनी दी गई है।

पिछले हफ्ते भी क्वेटा में हुआ था हमला

पिछले हफ्ते इसी तरह की एक घटना में क्वेटा के तुरबत स्टेडियम के बाहर हुए विस्फोट में एक पुलिसकर्मी समेत तीन लोग घायल हो गए थे। विस्फोट शहर के एयरपोर्ट रोड पर उस समय हुआ था जब दो स्थानीय टीमों के बीच फुटबॉल स्टेडियम में मैच चल रहा था। धमाके के बाद फायरिंग हुई थी जिससे स्टेडियम में दहशत फैल गई।

बता दें कि ईरान और अफगानिस्तान की सीमा से सटे बलूचिस्तान में लंबे समय से हिंसक विद्रोह हो रहे हैं। बलूच विद्रोही समूहों ने पहले भी 60 अरब डॉलर के चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारे (सीपीईसी) परियोजनाओं को निशाना बनाकर कई हमले किए हैं।

First published on: Aug 06, 2022 12:05 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें