France Election Violence 2024: फ्रांस के संसदीय चुनावों में वामपंथी गठबंधन धीरे-धीरे जीत की ओर बढ़ रहा है। एग्जिट पोल नतीजों में वामपंथी गठबंधन की सरकार बनती दिख रही है। ऐसे में राजधानी पेरिस समेत पूरे देश में हिंसा भड़क उठी है। रविवार को हुए दूसरे दौर के चुनावों के बाद ऐसा लग नहीं रहा कि दक्षिण पंथी सरकार राज कर पाएगी। ऐसे में पूरे देश में हिंसा भड़क उठी है। वीडियो फुटेज में देखा जा सकता है कि प्रदर्शनकारी सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचा रहे हैं। हिंसा को देखते हुए देशभर में दंगा पुलिस को तैनात किया गया है। स्थानीय मीडिया रिपोर्ट की मानें तो फ्रांसीसी चुनाव में दक्षिणपंथी पार्टी को हारता देख उनके प्रशंसक सड़कों पर उतरकर आगजनी कर रहे हैं। वहीं वामपंथी पाटियों के प्रशंसक भी सड़कों पर खुशियां मना रहे हैं।
Marine Le Pen just lost the French Election as France will now descend further into an Islamic Caliphate.
---विज्ञापन---Enjoy your Country while it lasts. pic.twitter.com/6t3SCE4zDg
— Liz Churchill (@liz_churchill10) July 7, 2024
---विज्ञापन---
फ्रांस के विभिन्न शहरों में दक्षिण पंथी संगठन के समर्थक लगातार तोड़फोड़ और आगजनी कर रहे हैं। दंगा विरोधी पुलिस भीड़ को नियंत्रित करने में जुटी है। इस दौरान कई जगहों पर पुलिस ने आंसू गैस के गोले भी छोड़े। इससे पहले यह आशंका जताई जा रही है कि अगर दक्षिणपंथी जीत जाते हैं तो हिंसा भड़क सकती थी। बता दें कि पहले दौर के मतदान के बाद दक्षिण पंथी पार्टी नेशनल रैली की अगुवाई वाला गठबंधन जीत की ओर बढ़ रहा था। लेकिन दूसरे दौर के मतदान के वामपंथी दल न्यू पाॅपलर फ्रंट का गठबंधन महत्वपूर्ण बढ़त हासिल कर सकता है।
I’m fascinated by France’s far-left.
If they lose, Paris will burn.
If they win, Paris will burn.
Seems rational.pic.twitter.com/d4qaLmdTzc
— Breanna Morello (@BreannaMorello) July 7, 2024
एग्जिट पोल के नतीजों की मानें तो राष्ट्रपति मैंक्रो की अगुवाई वाला एनसेंबल 150 सीटें अधिक सीटें जीत रहा है। जबकि न्यू पाॅपलुर फ्रंट वाला वामपंथी दल 172 सीटों जीतेगा। इसके अलावा नेशनल रैली की अगुवाई वाले तीसरे मोर्चे के 132 सीटें जीतने का अनुमान लगाया गया है।
In France, communists and islamists are celebrating their victory.
By destroying everything and rioting.
Destructive, deformed freaks.
— 𝗡𝗶𝗼𝗵 𝗕𝗲𝗿𝗴 ♛ ✡︎ (@NiohBerg) July 7, 2024
फ्रांस के पीएम आज सौपेंगे इस्तीफा
वामपंथी गठबंधन की जीत के दावे के बाद से ही फ्रांस के पीएम गेब्रियल अटाल ने रविवार को कहा कि वे आज सुबह राष्ट्रपति मैंक्रो को इस्तीफा सौंप देंगे। उन्होंने कहा कि आज राज एनसेंबल ने अनुमानित सीटों की संख्या से ज्यादा सीटें जीतेगा लेकिन हमारे पास बहुमत नहीं है। ऐसे में मैं अपना इस्तीफा राष्ट्रपति को सौंप दूंगा।
The far-left has been rioting all night in France after the massive victory by the right-wing party.
They refuse to accept a democratic election.
And mainstream media is hiding this from you.
SHARE – Let everyone see the true face of the left 👇pic.twitter.com/wSbZbfdbuy
— PeterSweden (@PeterSweden7) July 1, 2024
ये भी पढ़ेंः 17000 फीट ऊंचाई, अचानक जहाज का इंजन बंद, तेजी से नीचे आया और खेत में बने गड्ढे में गिरा; मारे गए 166 लोग
ये भी पढ़ेंः चीन में अनोखी सेल: पुरानी चीजों की तरह Boss और Managers को बेच रहे युवा एम्प्लॉई, जानें क्यों?