India-Pakistan Tension: भारतीय-पाकिस्तान तनाव के बीच पाक के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यह वीडियो करीब 9 साल पुराना है। इस वीडियो में पूर्व प्रधानमंत्री भारत के एक न्यूज चैनल पर इंटरव्यू के दौरान एंकर से बात कर रहे हैं। इसी बातचीत के दौरान एंकर के एक सवाल पर इमरान कहते हैं कि पाकिस्तान में 50 आतंकी संगठन हैं।
वॉयस सैंपल से शुरू होती है बात
वायरल वीडियो में चैनल के एंकर कहते हैं कि हिन्दुस्तान चाह रहा है कि लखवी का जो वॉयस सैंपल है वो मिल जाए, लेकिन लटका हुआ है मामला। इस बीच इमरान खान बोलते हैं कि लखवी कौन हैं। इस पर एंकर कहते हैं कि आप लखवी को नहीं जानते। इसके बाद इमरान खान जो कहते हैं तो वो चौंकाने वाला होता है।
10 सालों में देखीं अनगिनत लाशें
इंटरव्यू के दौरान पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान कहते हैं कि हमने अपनी आंखों से पिछले करीब 10 सालों में बहुत लाशें देखीं हैं। हमने अस्पतालों में देखा है कि किसी की बाजू नहीं है किसी की टांगे उड़ी हुई हैं। मुझे आप बता रहे हैं एक आतंकी, पाकिस्तान के अंदर 50 तालिबान डिफरेंटस टेरेरिस्ट ग्रुप्स हैं।
जेल में बंद पूर्व पाक प्रधानमंत्री इमरान ख़ान कह रहे है “पाकिस्तान में पचास terrorist groups हैं…एक ख़त्म होता है दूसरा निकल आता है”
नौ साल पुराना ये वीडियो कल से वायरल है. कई ने मुझे भेजा@ImranKhanPTI #IndiaPakistanWar #IndianArmy #IndiaPakWar #IndianArmy #OperationSindhoor pic.twitter.com/XV7vcMAGEI---विज्ञापन---— Dibang (@dibang) May 10, 2025
किस-किस का नाम बताऊं
इमरान खान आगे कहते हैं कि तो आप मुझे कह रहे हैं किसी एक का नाम बताएं। मैं आपकों किस-किस का नाम बताऊं। एक का नाम खत्म होता है तो दूसरे का नाम निकल आता है।
आपके मुल्क में कुछ हुआ ही नहीं
इमरान कहते हैं कि देखें पाकिस्तान जो भी आप कह रहे हैं ना, आपके मुल्क में कुछ हुआ ही नहीं, जो हमारे यहां हर रोज हो रहा है। आपको अंदाजा ही नहीं। आप पाकिस्तान के अखबार उठाकर देखें, इतने कराची में मर गए, इतने बलूचिस्तान में मर गए, इतने कबायली इलाकों में मर गए और फिर बड़ा धमाका होता है शहरों में। आपसे ज्यादा पाकिस्तानी चाहते हैं कि हम दहशतगर्दों पर काबू पाएं। यह इंटरव्यू उन्होंने ABP न्यूज चैनल पर करीब 9 साल पहले दिया था। वह उस दौरान एक कार्यक्रम में भाग लेने भारत आए थे।