---विज्ञापन---

इमरान खान के बाद अब पाकिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री गिरफ्तार, सीक्रेट दस्तावेज लीक करने का आरोप

Shah Mahmood Qureshi: पाकिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री और तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के उपाध्यक्ष शाह महमूद कुरैशी को शनिवार को गिरफ्तार कर लिया गया। कुरैशी को इस्लामाबाद में गिरफ्तार किया गया। इस बात की पुष्टि उनकी पार्टी के महासचिव उमर अयूब खान ने की है। उन्होंने सोशल मीडिया के एक्स प्लेटफार्म पर बताया कि पीटीआई उपाध्यक्ष […]

Edited By : Bhola Sharma | Updated: Aug 19, 2023 20:27
Share :
Shah mahmood qureshi
Shah mahmood qureshi

Shah Mahmood Qureshi: पाकिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री और तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के उपाध्यक्ष शाह महमूद कुरैशी को शनिवार को गिरफ्तार कर लिया गया। कुरैशी को इस्लामाबाद में गिरफ्तार किया गया। इस बात की पुष्टि उनकी पार्टी के महासचिव उमर अयूब खान ने की है। उन्होंने सोशल मीडिया के एक्स प्लेटफार्म पर बताया कि पीटीआई उपाध्यक्ष शाह महमूद कुरैशी को एक बार फिर से अवैध रूप से गिरफ्तार किया गया है। उन्हें पुलिस की एक बड़ी टुकड़ी ने गिरफ्तार किया और अब उन्हें संघीय जांच एजेंसी (FIA) मुख्यालय ले जाया जा रहा है।

दरअसल, शाह महमूद कुरैशी एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करने के बाद घर लौटे थे, तभी पुलिस उनके आवास पर पहुंच गई और उन्हें पकड़ लिया गया। एफआईए ने साइफर की चल रही जांच के सिलसिले में सीक्रेट दस्तावेज लीक करने के आरोप में उन्हें गिरफ्तार किया है।

---विज्ञापन---

क्या है Cypher केस?

दरअसल, साइफ (Cypher) मुद्दा पाकिस्तान के पूर्व प्रधान मंत्री इमरान खान द्वारा पिछले साल सत्ता से बाहर होने के बाद किए गए दावे से जुड़ा है। पीटीआई का आरोप है कि इसमें इमरान खान को सत्ता से बाहर करने के लिए संयुक्त राज्य अमेरिका की ओर से धमकी दी गई थी।

25 मिनट पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस से लौटे थे कुरैशी

पार्टी महासचिव उमर अयूब खान ने कहा कि शाह महमूद कुरैशी एक प्रेस कॉन्फ्रेंस से 25 मिनट पहले ही घर लौटे थे। उन्होंने सरकार के इस कदम की निंदा की है। उम्मीद थी कि केयरटेकर प्रधानमंत्री अनवर उल हक के आने के बाद पीडीएम सरकार की अराजकता खत्म हो जाएगी। लेकिन ऐसा लगता है कि यह कार्यवाहक सरकार अपने पूर्ववर्ती फासीवाद सरकार के रिकॉर्ड को तोड़ना चाहती है।

इमरान खान को तीन साल की कैद

बता दें कि तोशाखाना मामले में इमरान खान को तीन साल की कैद हुई है। वर्तमान में इमरान खान जेल में हैं। अदालत के फैसले के बाद पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के अध्यक्ष इमरान खान को इस्लामाबाद पुलिस ने पंजाब पुलिस के सहयोग से लाहौर में उनके आवास से गिरफ्तार कर लिया। उन्हें लाहौर से इस्लामाबाद भेजा गया है।

यह भी पढ़ें: Watch Video: छोटी सी गलतफहमी में चली गई एक शख्स की जान, कैमरे में कैद हुई अमेरिकन पुलिस की शर्मनाक करतूत

HISTORY

Edited By

Bhola Sharma

First published on: Aug 19, 2023 08:01 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें