Firing at Hamburg Airport Germany 27 Flights Cancelled: जर्मनी में हैंबर्ग एयरपोर्ट पर हमले के बाद कई उड़ानें रोक दी गईं हैं। एक कार सवार व्यक्ति ने एयरपोर्ट के टर्मिनल वन में हवाई फायर किया था। इसके बाद यात्रियों की सुरक्षा के मद्देनजर उड़ानों को रोका गया है। हालांकि इस फायरिंग में कोई घायल नहीं हुआ है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
राॅयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार शनिवार रात करीब 8 बजे एक व्यक्ति हैम्बर्ग हवाई अड्डे के सुरक्षा चेक प्वाइंट को तोड़कर टर्मिनल वन तक कार सहित पहुंच गया। इसके बाद कार सवार व्यक्ति ने हवाई फायरिंग कर दी। फायरिंग के बाद आरोपी ने दो जलती हुई बोतलें भी टर्मिनल पर फेंकी। गनीमत रही कि इस घटना में किसी को चोट नहीं लगी। पुलिस ने बताया कि घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया ।
BREAKING:
The Hamburg Airport has been closed after a man with a gun crashed through a gate with his car and continued driving to the tarmac.
---विज्ञापन---Police getting ready to storm the airport.
Some German media claim the man fired off shots while breaking in. https://t.co/89vg3EaFdu
— Visegrád 24 (@visegrad24) November 4, 2023
घटना से एयरपोर्ट की 27 उड़ानें रद्द
स्थानीय पुलिस के अनुसार कार में दो बच्चे भी थे। दावे के अनुसार कार सवार व्यक्ति अपने ही दो बच्चों को बंधक बनाकर एयरपोर्ट पहुंचा था। इस कार्रवाई के दौरान पुलिस को फोन आया। काॅल पर महिला ने बताया कि उसका पति अपने 2 बच्चों को लेकर हवाई अड्डे की ओर निकला है। पति ने अपने ही बच्चों को बंधक बना लिया है। वहीं अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षा की दृष्टि से हमने यात्राओं को रोकने का फैसला किया है। एयरपोर्ट अथाॅरिटी की मानें तो इस घटना के बाद 27 उड़ानें प्रभावित हुई हैं। इसके अलावा दूसरे शहरों की उड़ानों को भी डायवर्ट किया गया है।