---विज्ञापन---

दुनिया

US में फिर फायरिंग, CIA मुख्यालय के बाहर महिला को मारी गोली

Firing in US: अमेरिका के वर्जीनिया में सीआईए मुख्यालय के बाहर गुरुवार को तड़के एक बड़ी घटना घटी। एजेंसी के मुख्य द्वार के पास सुरक्षा गार्डों ने एक महिला को गोली मार दी। इसके बाद गेट बंद कर दिया गया और कर्मचारियों को वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करने के लिए कहा गया। 

Author Edited By : Satyadev Kumar Updated: May 22, 2025 20:18
CIA headquarters Virginia, Firing in US।
वर्जीनिया में सीआईए मुख्यालय के बाहर महिला को गोली मारी गई।

अमेरिका में एक बार फिर फायरिंग की घटना सामने आई है। गुरुवार सुबह वर्जीनिया के लैंग्ली में सीआईए मुख्यालय के बाहर सुरक्षा गार्डों ने एक महिला को गोली मार दी। सीआईए ने इस घटना को ‘सेक्युरिटी इंसीडेंटट बताया है, जो एजेंसी के मुख्य द्वार के पास हुई, जिसे बाद में बंद कर दिया गया। सीआईए के प्रवक्ता के अनुसार, कर्मचारियों को वैकल्पिक मार्ग अपनाने की सलाह दी गई। अमेरिकी न्यूज एजेंसी रॉयटर्स ने मीडिया रिपोर्टों के हवाले से यह जानकारी दी है। हालांकि, सीआईए के प्रवक्ता ने गोलीबारी की पुष्टि नहीं की, लेकिन कहा कि मुख्यालय के बाहर एक ‘सुरक्षा घटना’ हुई है।

CIA के प्रवक्ता ने क्या कहा?

सीआईए के प्रवक्ता ने कहा कि सुरक्षाकर्मियों ने गेट के बाहर ‘एक महिला से मुठभेड़ की’ और उस महिला को हिरासत में ले लिया गया है। रॉयटर्स के अनुसार, प्रवक्ता ने यह भी बताने से इनकार कर दिया कि संदिग्ध को गोली लगी थी या नहीं। एक्स पर एक पोस्ट में खुफिया एजेंसी ने कहा कि वर्जीनिया के लैंग्ली परिसर का मुख्य द्वार अगली सूचना तक बंद कर दिया गया है और कर्मचारियों को वैकल्पिक मार्ग अपनाने का निर्देश दिया गया है।

---विज्ञापन---

वहीं, फेयरफैक्स काउंटी पुलिस ने कहा कि यह घटना सुबह करीब 4 बजे (0800 जीएमटी) घटी। घटना के बाद यातायात नियंत्रण में सीआईए पुलिस की सहायता के लिए मैकलीन में डॉली मैडिसन बुलेवार्ड के 900 ब्लॉक में सुबह 4 बजे अधिकारियों को भेजा गया था। पुलिस ने गुरुवार को पुष्टि की कि उनके अधिकारी क्षेत्र में यातायात सहायता प्रदान करना जारी रखे हुए हैं। यह घटना बुधवार रात वाशिंगटन डीसी में एक बंदूकधारी द्वारा दो इजरायली दूतावास कर्मचारियों की हत्या किए जाने के कुछ घंटे बाद हुई है। हालांकि, यह स्पष्ट नहीं है कि ये घटनाएं आपस में जुड़ी हुई हैं या नहीं।

ये भी पढ़ें:- कौन है इलियास रोड्रिगेज? अमेरिका में इजरायली दूतावास के कमर्चारियों पर जानलेवा गोलीबारी का मुख्य संदिग्ध

इजरायली दूतावास के दो कमर्चारियों की गोली मारकर हत्या

बता दें कि इस घटना से एक दिन पहले यानी बुधवार (21 मई) को अमेरिका की राजधानी वॉशिंगटन में इजरायली म्यूजियम के बाहर गोलीबारी हुई थी, जिसमें दो इजरायलियों की मौत हो गई थी। दोनों इजरायली दूतावास में काम करते थे, जिनकी एक यहूदी संग्रहालय में आयोजित कार्यक्रम से निकलते समय गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस घटना के मुख्य संदिग्ध की पहचान कर ली गई है। संदिग्ध की पहचान इलियास रोड्रिगेज (30) के रूप में की गई है, जो शिकागो का रहने वाला है। पुलिस ने बताया कि इजराइली दूतावास के दो कर्मचारियों, जिसमें से एक पुरुष और एक महिला थी, की बुधवार देर रात वाशिंगटन डीसी में कैपिटल यहूदी संग्रहालय के बाहर एक बंदूकधारी ने गोली मारकर हत्या कर दी और ‘फिलिस्तीन को आजाद करो’ के नारे लगाए।

First published on: May 22, 2025 07:47 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.