---विज्ञापन---

दुनिया

मशहूर फुटबॉलर छोटी उम्र में संन्यास लेने को हुआ मजबूर, गंभीर बीमारी के चलते लेना पड़ा फैसला

World News in Hindi: आयरलैंड के एक 16 साल के फुटबॉलर को गंभीर बीमारी के चलते संन्यास लेने को मजबूर होना पड़ा है। ये फुटबॉलर हाल में एक बड़ा क्लब ज्वाइन करने वाले थे, लेकिन मेडिकल परीक्षण में स्वास्थ्य संबंधित खामियां पाए जाने के चलते इनको रिटायरमेंट के लिए मजबूर होना पड़ा।

Author Edited By : Parmod chaudhary Updated: Mar 9, 2025 07:53
World News in Hindi
Photo-X/Ireland Football

Ben Dumingan: आयरलैंड के मुंस्टर स्टेट में पड़ते कॉर्क सिटी के एक किशोर फुटबॉलर ने हृदय रोग से पीड़ित होने के बाद अपने संन्यास की घोषणा की है। 16 वर्षीय बेन डुमिगन जनवरी के अंत में बुंडेसलीगा क्लब हॉफेनहेम को ज्वाइन करने वाले थे। उनका जब मेडिकल परीक्षण किया गया, तब पता लगा कि उन्हें हाइपरट्रॉफिक कॉर्डियोमायोपैथी (HCM) की दिक्कत है। यह बीमारी हृदय की मांसपेशियों के एक हिस्से में असामान्य रूप से मोटापन पैदा करती है, जिसकी वजह से हार्ट कम या तेजी से धड़कने लगता है।

यह भी पढ़ें:Toranto Pub Firing: मस्ती कर रहे युवाओं पर ताबड़तोड़ फायरिंग, 11 को लगी गोली

---विज्ञापन---

हालांकि चिकित्सकों का कहना है कि बेन लंबा और स्वस्थ जीवन जीने में सक्षम हैं। बेन एक अच्छे डिफेंडर रहे हैं। बेन के अनुसार इतनी कम उम्र में फुटबॉल से अपनी रिटायरमेंट की घोषणा करने के बारे में कभी सोचा भी नहीं था। यह उनके लिए एक सदमे जैसा है, पिछले कुछ सप्ताह उनके लिए बहुत चुनौतीपूर्ण रहे हैं। भले ही मैं फिर कभी फुटबॉल नहीं खेल पाऊंगा, लेकिन मेरी इस घातक बीमारी से जान बच गई है और मैं इसके लिए बहुत आभारी हूं।

फैंस ने मुझे जो समर्थन दिया है, उससे मैं अभिभूत हूं और मैं हॉफेनहाइम, सीएए बेस के साथ ही मेरे स्कूली क्लब मिडलटन एफसी का आभार प्रकट करता हूं। सभी लोगों को उनके समर्थन के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं। मैं अपने दोस्तों और परिवार को उनके प्यार और समर्थन के लिए भी धन्यवाद देना चाहता हूं।

---विज्ञापन---

बेन ने अपने प्रदर्शन से सबको बनाया मुरीद

बता दें कि डुमिगन 2023 सीजन से पहले अपने स्कूलबॉय क्लब मिडलटन से कॉर्क सिटी U14s में शामिल हुए थे। उन्हें 2025 सीजन से पहले टीम स्क्वॉड नंबर दिया गया था और आयरलैंड U15s, U16s और U17s में खेलने का मौका मिला था। खेल अकादमी के प्रमुख लियाम किर्नी ने कहा कि बेन की प्रतिभा एक फुटबॉलर के रूप में हैरान करने वाली थी। वे हॉफेनहेम क्लब में जाने के कगार पर थे। बेन को अब अपना खेल करियर छोड़ने पर मजबूर होना पड़ रहा है, हमारी संवेदनाएं उनके साथ हैं। भविष्य में भी हम उनके साथ बने रहेंगे।

यह भी पढ़ें:63KM लंबाई, 8000 करोड़ लागत; लखनऊ से कानपुर सिर्फ 45 मिनट में… जानें नए एक्सप्रेसवे की खासियतें

HISTORY

Edited By

Parmod chaudhary

First published on: Mar 09, 2025 07:52 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें