---विज्ञापन---

दो करोड़ लोगों की पसंदीदा मशहूर फिटनेस इन्फ्लुएंसर की संदिग्ध हालात में मौत, एक साल में घटाया था 100 पाउंड वजन

Famous fitness influencer Adriana Drika found dead: ब्राजील की मशहूर फिटनेस इन्फ्लुएंसर एड्रियाना “ड्रिका” अपने अपार्टमेंट में मृत मिली हैं। वे 49 वर्ष की थीं। मौत के बाद लोग उनको श्रद्धांजलि दे रहे हैं। उन्होंने सालभर में ही 100 पाउंड वजन कम कर लिया था। जिसके बाद अपनी फिटनेस यात्रा को लोगों के साथ साझा […]

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Sep 20, 2023 07:08
Share :
Adriana "Drica, brazil news

Famous fitness influencer Adriana Drika found dead: ब्राजील की मशहूर फिटनेस इन्फ्लुएंसर एड्रियाना “ड्रिका” अपने अपार्टमेंट में मृत मिली हैं। वे 49 वर्ष की थीं। मौत के बाद लोग उनको श्रद्धांजलि दे रहे हैं। उन्होंने सालभर में ही 100 पाउंड वजन कम कर लिया था। जिसके बाद अपनी फिटनेस यात्रा को लोगों के साथ साझा किया था। ड्रिका ने लोगों को बताया था कि वे छोटी उम्र से ही ज्यादा वजन झेल रही थीं।

ड्रिका सोशल मीडिया के जरिए लोगों से रूबरू होती थीं। जो बताती थीं कि कैसे स्वस्थ जीवन जी कर खुश रहा जा सकता है। ड्रिका के शव को पैतृक राज्य मिनस गेरैस के अरागुआरी में ले जाया गया है। यहां के सेमिटेरियो बॉम जीसस में अंतिम संस्कार किया जाएगा।

---विज्ञापन---

लोग लगातार परिवार के लिए कर रहे दुआ

लोग उनको इंस्टाग्राम और दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर श्रद्धांजलि दे रहे हैं। उनके निधन पर दुख और अफसोस जाहिर कर रहे हैं। लोग लिख रहे हैं कि परिवार को दुख सहन करने की ताकत मिले। वे दर्द की घड़ी में सभी से प्रार्थना और करुणा की मांग करते हैं।

---विज्ञापन---

फेसबुक पर 1.7 मिलियन फॉलोअर्स

एड्रियाना को फेसबुक पर लगभग 1.7 मिलियन लोग फॉलो करते थे। उनका ड्रिकास स्टोर चलाती थीं। जो प्लस साइज कपड़ों का लेबल माना जाता है। वहीं, इंस्टाग्राम की बात करें तो उनको 76 हजार लोग फॉलो करते थे। बचपन से अधिक वजन की बात स्वीकार कर ड्रिका ने बताया था कि वेट लॉस करने के लिए 02/18/13 से शुरुआत की थी। उनका वजन 107 किलोग्राम (236 पाउंड) शुरू में था।

Adriana "Drica, brazil news

वे न ही प्रेग्नेंट थीं और न ही कोई बेरिएट्रिक सर्जरी करवाई। जिसके बाद कई प्रकार के सप्लीमेंट लिए। बाद में उनको 18 साल तक एंफेटेमिन की लत लग गई। जिसके बाद डिप्रेशन और शराब ने जकड़ लिया। लेकिन बाद में वजन कम करने के लिए दूसरों को प्रेरित करने लगीं।

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Sep 20, 2023 06:28 AM
संबंधित खबरें