---विज्ञापन---

दुनिया

तीसरी पार्टी की एंट्री से अमेरिका की राजनीति पर क्या पड़ेगा असर? रिपब्लिकन-डेमोक्रेटिक कैसे-कितना उठाएंगी नुकसान

Elon Musk America Party Impact: एलन मस्क की अमेरिका पार्टी ने अमेरिका की राजनीति में उथल पुथल मच दी है। वहीं मस्क की राजनीति में एंट्री में जहां लोगों को तीसरा विकल्प मिल गया है, वहीं अगले चुनाव में रोचक मुकाबला देखने को मिल सकता है। आइए जानते हैं कि एलन मस्क अपनी पार्टी के साथ अमेरिका की राजनीति को कैसे प्रभावित कर सकते हैं?

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Khushbu Goyal Updated: Jul 7, 2025 11:57
Donald Trump | Elon Musk | Joe Biden
एलन मस्क राजनीति में आकर डोनाल्ड ट्रंप और जो बाइडेन को कड़ी टक्कर दे सकते हैं।

Elon Musk Political Party Impact: अमेरिका की राजनीति में लंबे समय से 2 दलीय व्यवस्था है। अमेरिका में अब तक रिपब्लिकन और डेमोक्रेटिक 2 पार्टियों का ही दबदबा रहा है, ऐसे में क्या एलन मस्क की राजनीति में एंट्री और उनकी अमेरिका पार्टी अमेरिका की इस 2 दलीय व्यवस्था को तोड़ने में कामयाब होगी, क्योंकि एलन मस्क ने राजनीति में आने का मुख्य कारण डोनाल्ड ट्रंप को बताया है। साथ ही इन 2 दलों का दबदबा खत्म करने और लोगों को तीसरा विकल्प देने का दावा भी किया है तो आइए जानते हैं कि एलन मस्क और उनकी पार्टी का अमेरिका की राजनीति पर कैसे और कितना असर पड़ेगा?

 

---विज्ञापन---

कट सकते हैं वोट, सीटें, नेता और समर्थक

राजनीति में एंट्री करते ही एलन मस्क ने साल 2026 के मिड टर्म इलेक्शन लड़ने के संकेत दिए हैं। ऐसे में साल 2026 के चुनाव में अमेरिका में रोचक मुकाबला देखने को मिल सकता है। मस्क की ‘अमेरिका पार्टी’ से रिपब्लिकन पार्टी और डेमोक्रेटिक पार्टी दोनों को नुकसान होने की संभावना है। दोनों पार्टियां अपना यंग वोट बैंक खो सकते हैं। अगर ऐसा होता है तो मस्क दोनों के लिए 2026 और 2028 के चुनाव में बड़ा झटका साबित हो सकते हैं। दोनों दल और उनकी रणनीति कमजोर पड़ सकती है।

रिपब्लिकन पार्टी को ज्यादा नुकसान होगा

एलन मस्क की पार्टी का फोकस रिपब्लिकन वोटर्स को अट्रैक्ट करना है, लेकिन डेमोक्रेट्स के कुछ समर्थक अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता और टेक्नोलॉजी को लेकर एलन मस्क के विचारों से सहमत होकर उनकी ओर खिंच सकते हैं। इससे डेमोक्रेटिक पार्टी को कैलिफोर्निया जैसे टेक्निकल सेंटर्स में नुकसान उठाना पड़ सकता है। दूसरी ओर एलन मस्क रिपब्लिक के वोट काटने में कामयाब होते हैं तो अप्रत्यक्ष रूप से इसका फायदा डेमोक्रेटिक को हो सकता है, क्योंकि मस्क को बतौर राजनेता और उनकी पार्टी को बतौर नेशनल पार्टी पहचान मिलने में अभी समय लगेगा।

यह भी पढ़ें:एलन मस्क चुनाव लड़ने के सवाल पर क्या बोले? X पर लगातार बढ़ रहे पार्टी के फॉलोअर्स

डोनाल्ड ट्रंप के साथ टकराव बढ़ेगा

एलन मस्क ने खुलेआम दावा किया है कि वे डोनाल्ड ट्रंप को टक्कर देने के लिए राजनीति में आए हैं। DOGE से बाहर होने से लेकर ‘वन बिग ब्यूटीफुल कानून बनने तक दोनों की दोस्ती दुश्मनी में बदल गई है। मस्क ने ट्रंप के बिल को खर्चों और कर्जे वाला बिल बताया तो ट्रंप ने मस्क को उनकी कंपनियों की सब्सिडी काटने और उन्हें डिपोर्ट करने की धमकी दी डाली। इस टकराव का असर साल 2026 के मिड टर्म इलेक्शन और साल 2028 के राष्ट्रपति चुनाव पर पड़ सकता है। ट्रंप और मस्क के समर्थकों में टकराव होने से रिपब्लिकन वोटों की एकजुटता कमजोर पड़ सकती है, जिसका सीधा फायदा डेमोक्रेट्स को हो सकता है।

मस्क का प्रभाव ट्रंप-बाइडेन से ज्यादा

मस्क दुनिया के सबसे अमीर लोगों में से एक हैं। अपनी सोशल नेटवर्किंग साइट के जरिए मस्क दुनियाभर के करोड़ों-अरबों लोगों का समर्थन पहले ही हासिल कर चुके है। ऐसे में वे राजीनित के प्रभावशाली और मजबूत खिलाड़ी साबित हो सकते हैं। अपनी पार्टी को नेशनल पार्टी बनाने के लिए उन्हें 1 बिलियन डॉलर की जरूरत पड़ेगा, जिसका इंतजाम करना उनके लिए संभव हो सकता है। वे देशभर के यंग वोटर्स में अपनी लोकप्रियता का फायदा उठा सकते हैं।

यह भी पढ़ें:राजनीति में एलन मस्क की एंट्री, अपनी पार्टी का किया ऐलान, X फाउंडर ने क्यों उठाया ये कदम?

First published on: Jul 07, 2025 09:32 AM