---विज्ञापन---

क्या अमेरिकी चुनाव में गूगल दे रहा दखल? एलन मस्क का दावा- ट्रंप को किया बैन

Elon Musk on Google ban Donald Trump: अमेरिका में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव को लेकर टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने बड़ा दावा किया है। एलन मस्क का आरोप है कि गूगल चुनाव में दखल देने की कोशिश कर रहा है। मस्क ने इसका सबूत भी सोशल मीडिया पर शेयर किया है।

Edited By : Sakshi Pandey | Updated: Jul 29, 2024 13:57
Share :
Elon Musk claim Google Search ban donald trump

Elon Musk on Google ban Donald Trump: अमेरिका में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव की चर्चा पूरी दुनिया में हो रही है। चुनावी रैली में गोली लगने के बाद से पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भी सुर्खियां बटोर रहे हैं। हालांकि क्या आप जानते हैं कि गूगल ने डोनाल्ड ट्रंप को बैन कर दिया है? ये दावा हम नहीं बल्कि टेस्ला कंपनी के सीईओ और जाने-माने बिजनेसमैन एलन मस्क कर रहे हैं।

एलन मस्क ने किया ट्वीट

एलन मस्क के ट्वीट ने कई लोगों के होश उड़ा दिए हैं। मस्क का आरोप है कि गूगल अमेरिकी चुनाव में दखलअंदाजी करने की कोशिश कर रहा है। गूगल ने रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार बने डोनाल्ड ट्रंप को सर्च इंजन से ही बैन कर दिया है। यही नहीं एलन मस्क ने इसका सबूत भी पेश किया है।

---विज्ञापन---

एलन मस्क का बड़ा सवाल

एलन मस्क ने एक स्क्रीनशॉट शेयर किया है। इसमें साफ देखा जा सकता है कि मस्क ने सर्च इंजन पर प्रेसिडेंट डोनाल्ड लिखा और चौंकाने वाले परिणाम सामने आए। डोनाल्ड ट्रंप की जगह डोनाल्ड डक का नाम सामने आ रहा है। ये स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए एलन मस्क ने लिखा कि शाबाश, गूगल ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को संर्च इंजन से बैन कर दिया है। क्या ये चुनाव में दखलअंदाजी है?

ट्रंप के बेटे ने उठाई आवाज

एलन मस्क के अलावा डोनाल्ड ट्रंप के बेटे ने भी इस मुद्दे को सोशल मीडिया पर उठाया है। डोनाल्ड ट्रंप जूनियर ने एक्स प्लेटफॉर्म पर ट्वीट शेयर करते हुए लिखा कि बड़ी टेक कंपनी फिर से चुनाव में दखल देने की कोशिश कर रही है। वो कमला हैरिस की मदद कर रही है। हम सबको अच्छी तरह से पता है कि गूगल चुनाव में जानबूझकर हस्क्षेप कर रहा है। दरअसल ना सिर्फ डोनाल्ड ट्रंप का नाम बल्कि उन पर चली गोली की घटना को भी सर्च इंजन से गायब कर दिया गया है। इसका स्क्रीनशॉट डोनाल्ड ट्रंप जूनियर ने भी साझा किया है।

गूगल ने दी सफाई

गूगल के प्रवक्ता ने मीडिया से हुई बातचीत में बताया कि हम अपने सिस्टम को अप टू डेट रखने के लिए काम कर रहे हैं। ऑटोकंप्लीट महज एक टूल है, जो सर्च करते समय लोगों का समय बचाता है। हालांकि अगर कोई नाम ऑटोकंप्लीट में सामने नहीं आता फिर भी उसे सर्च किया जा सकता है।

खबर अपडेट की जा रही है…

HISTORY

Edited By

Sakshi Pandey

First published on: Jul 29, 2024 01:38 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें