---विज्ञापन---

दुनिया

Elon Musk के 14वें बच्चे का जन्म, एक और महिला का दावा-मेरे बेटे के पिता भी वो..

Elon Musk: दुनिया के सबसे अमीर लोगों में से एक एलन मस्क फिर से पिता बने हैं। उनकी पार्टनर शिवोन जिलिस ने बेटे को जन्म दिया। लेकिन इसी बीच एक और महिला ने दावा किया है कि उनके बच्चे के पिता भी मस्क हैं। आइए जानते हैं पूरा मामला...

Author Edited By : Ashutosh Ojha Updated: Mar 1, 2025 18:56
Elon Musk
Elon Musk

Elon Musk: दुनिया के सबसे अमीर और चर्चित बिजनेसमैन में से एक एलन मस्क एक बार फिर पिता बने हैं। उनकी पार्टनर शिवोन जिलिस ने अपने चौथे बच्चे के जन्म की खुशखबरी शेयर की। इस नए बच्चे का नाम सेल्डन लायकर्गस रखा गया है। मस्क पहले ही 14 बच्चों के पिता बन चुके हैं, जो तीन अलग-अलग महिलाओं से हैं। लेकिन अब एक और महिला, एशली सेंट क्लेयर, ने दावा किया है कि उनके बेटे के पिता भी एलन मस्क हैं। क्या यह दावा सच है? क्या मस्क इस पर कोई प्रतिक्रिया देंगे? आइए जानते हैं पूरी कहानी…

एलन मस्क फिर बने पिता

दुनिया के सबसे अमीर लोगों में शामिल एलन मस्क एक बार फिर पिता बने हैं। उनकी पार्टनर शिवोन ज़िलिस ने सोशल मीडिया पर अपने चौथे बच्चे के जन्म की खबर शेयर की। इस नए बच्चे का नाम सेल्डन लायकर्गस रखा गया है। जिलिस ने पोस्ट में लिखा, “एलन से बात हुई और खूबसूरत अर्काडिया के जन्मदिन के मौके पर, हमने सोचा कि अपने प्यारे बेटे सेल्डन लाइकर्गस के बारे में भी बताना अच्छा रहेगा। वह बहुत मजबूत है और उसका दिल सोने जैसा है। हम उसे बहुत प्यार करते हैं।” एलन मस्क ने इस पोस्ट पर हार्ट इमोजी के साथ प्रतिक्रिया दी। इससे पहले 2021 में जिलिस और मस्क ने जुड़वां बच्चों को जन्म दिया था और फरवरी 2024 में उनकी बेटी आर्काडिया का जन्म हुआ था।

---विज्ञापन---

एलन मस्क के 14 बच्चे

एलन मस्क के कुल 14 बच्चे हैं, जो तीन अलग-अलग महिलाओं से हैं उनकी पहली पत्नी जस्टिन विल्सन, सिंगर ग्राइम्स, और शिवोन जिलिस। हालांकि हाल ही में एक और महिला, एशली सेंट क्लेयर ने दावा किया है कि उनके बेटे के पिता एलन मस्क हैं। क्लेयर ने X पर लिखा, “पांच महीने पहले मैंने एक बेटे को जन्म दिया। एलन मस्क उसके पिता हैं। मैंने अब तक इस बात को सीक्रेट रखा, ताकि मेरे बच्चे की सुरक्षा बनी रहे, लेकिन अब मीडिया इसे उजागर करने की कोशिश कर रहा है।” इस दावे पर अभी तक एलन मस्क की कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।

मस्क का निजी जीवन हमेशा चर्चा में

हालांकि, इस दावे पर एलन मस्क ने अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। पहले भी मस्क अपने निजी जीवन को लेकर सुर्खियों में रहे हैं। उनकी कंपनियों टेस्ला, स्पेसएक्स और एक्स (ट्विटर) के साथ-साथ उनकी निजी जिंदगी भी हमेशा चर्चा में रहती है। कई बार उन्होंने कहा है कि वह जनसंख्या वृद्धि को बढ़ावा देना चाहते हैं, क्योंकि दुनिया में जन्म दर घट रही है। अब जब उनका 14वां बच्चा दुनिया में आ चुका है, यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या वे क्लेयर के दावे पर कोई प्रतिक्रिया देते हैं या नहीं।

HISTORY

Edited By

Ashutosh Ojha

First published on: Mar 01, 2025 06:56 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें