Egypt Road Accident vehicles collided each other in Behera 28 people died: मिस्र के बेहेरा में शनिवार को भीषण सड़क हादसा हो गया। रिपोर्ट के मुताबिक, बेहेरा में सड़क पर एक साथ कई गाड़ियों की आपस में टक्कर हो गई। हादसे में शुरुआत में 28 लोगों की मौत और करीब 50 से ज्यादा लोगों के घायल होने की खबर सामने आई थी। अब ताजा जानकारी के अनुसार, मरने वालों की संख्या बढ़कर 35 हो गई है।
बेहेरा प्रांत से करीब 132 किलोमीटर दूर हुआ हादसा
बता दें कि घटना बेहेरा प्रांत से करीब 132 किलोमीटर दूर की बताई जा रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, गाड़ियों की आपस में टक्कर के बाद एक कार से पेट्रोल का रिसाव होने लगा, जिसके बाद कुछ गाड़ियों में आग लग गई। अल-अहराम समाचार वेबसाइट ने कहा कि वादी अल-नट्रून के पास काहिरा-अलेक्जेंड्रिया रेगिस्तानी सड़क पर एक भीषण टक्कर में 35 लोगों की मौत हो गई, जिनमें से कम से कम 18 लोग जल गए। मिस्र में यातायात दुर्घटनाएं आम हैं जहां सड़कों की मरम्मत अक्सर खराब होती है और राजमार्ग कोड की अक्सर अनदेखी की जाती है।
कई गाड़ियां जलकर हुईं खाक
सोशल मीडिया पर पोस्ट की गई तस्वीरों में फास्ट लेन पर जली हुई सड़क पर एक पलटी हुई लॉरी पड़ी हुई दिखाई दे रही है। इसके अलावा एक बस और एक मिनीबस आग से काफी हद तक नष्ट हो गईं, साथ ही कई कारें भी में जलकर खाक हो गईं।