---विज्ञापन---

दुनिया

भूकंप के जोरदार झटकों से कांपी धरती, Philippines में आया 4.1 की तीव्रता वाला Earthquake

Earthquake News: भूकंप के जोरदार झटकों से एक बार फिर धरती हिल गई है। आज सुबह-सुबह फिलीपींस में लोगों ने भूकंप के झटके महसूस किए। इस देश में अकसर भूकंप आता है और वैज्ञानिकों ने लोगों को हर समय सतर्क रहने को कहा है, ताकि समय रहते खतरे से बचाव किया जा सके।

Author Edited By : Khushbu Goyal Updated: Mar 9, 2025 06:17
Earthquake in Philippines

Earthquake in Philippines: साल 2025 में भी भूकंप आना लगातार जारी है। आज सुबह फिलीपींस देश की धरती भूकंप के झटकों से कांप गई। जर्मन रिसर्च सेंटर फॉर जियोसाइंसेज (GFZ) ने भूकंप की पुष्टि की और बताया कि आज सुबह स्थानीय समयानुसार करीब सवा 8 बजे भूकंप के झटके लोगों ने महसूस किए। इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.1 मापी गई। हालांकि इस भूकंप से किसी तरह के जान माल का नुकसान नहीं हुआ, लेकिन झटके जोरदार थे

क्योंकि फिलीपींस प्रशांत महासागर के ‘रिंग ऑफ फायर’ जोन में बसा है, जहां अकसर ज्वालामुखी गतिविधियां होती हैं, इसलिए धरती हिलती है और कम तीव्रता के झटके भी जोरदार तरीके से लगते हैं। फिलहाल देश में माहौल शांत है, लेकिन एक बार लोगों में अफरातफरी मच गई थी, क्योंकि रिसर्च सेंटर ने अनुमान लगाया है कि अगर ज्यादा तीव्रता वाला भूकंप आया तो समुद्र के अंदर ज्वालामुखी फट सकता है, जिससे देश को काफी नुकसान उठाना पड़ सकता है, इसलिए अलर्ट रहें।

---विज्ञापन---

 

 

HISTORY

Edited By

Khushbu Goyal

First published on: Mar 09, 2025 06:12 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें