Earthquake in Philippines: साल 2025 में भी भूकंप आना लगातार जारी है। आज सुबह फिलीपींस देश की धरती भूकंप के झटकों से कांप गई। जर्मन रिसर्च सेंटर फॉर जियोसाइंसेज (GFZ) ने भूकंप की पुष्टि की और बताया कि आज सुबह स्थानीय समयानुसार करीब सवा 8 बजे भूकंप के झटके लोगों ने महसूस किए। इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.1 मापी गई। हालांकि इस भूकंप से किसी तरह के जान माल का नुकसान नहीं हुआ, लेकिन झटके जोरदार थे
क्योंकि फिलीपींस प्रशांत महासागर के ‘रिंग ऑफ फायर’ जोन में बसा है, जहां अकसर ज्वालामुखी गतिविधियां होती हैं, इसलिए धरती हिलती है और कम तीव्रता के झटके भी जोरदार तरीके से लगते हैं। फिलहाल देश में माहौल शांत है, लेकिन एक बार लोगों में अफरातफरी मच गई थी, क्योंकि रिसर्च सेंटर ने अनुमान लगाया है कि अगर ज्यादा तीव्रता वाला भूकंप आया तो समुद्र के अंदर ज्वालामुखी फट सकता है, जिससे देश को काफी नुकसान उठाना पड़ सकता है, इसलिए अलर्ट रहें।
🔔#Earthquake (#lindol) M4.1 strikes 23 km NE of #Vigan (#Philippines) 10 min ago. More info: https://t.co/MhdiVTQxfI
---विज्ञापन---— AllQuakes – EMSC (@EMSC) March 9, 2025
#EarthquakePH #EarthquakeAbra#iFelt_AbraEarthquake
Earthquake Information No.1
Date and Time: 09 March 2025 – 08:18 AM
Magnitude = 4.1
Depth = 005 km
Location = 17.68°N, 120.57°E – 010 km N 30° W of Bangued (Abra)https://t.co/veyr4zMD49 pic.twitter.com/a4zk6ObATh— PHIVOLCS-DOST (@phivolcs_dost) March 9, 2025