Earthquake in Philippines After Afghanistan: अफगानिस्तान के बाद दक्षिणी फिलीपींस में भूकंप के तेज झटके आए जिससे वहां के लोगों में दहशत फैल गई। संयुक्त राज्य भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (यूएसजीएस) ने बताया कि बुधवार को दक्षिणी फिलीपींस में 5.6 तीव्रता का भूकंप आया। ये झटके इतने तेज थे कि लोगों की नींद खुल गई और वो डर के मारे घरों से बाहर आ गए। इससे पहले आज सुबह अफगानिस्तान में भूकंप आया जिसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 5.9 दर्ज की गई थी, इसके झटके इतने तेज थे कि दिल्ली-एनसीआर की धरती भी हिल पड़ी।
कहां रहा भूकंप का केंद्र
बुधवार को दक्षिणी फिलीपींस में आए भूकंप के झटके बहुत तेज रहे। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 5.6 मापी गई। यूएसजीएस ने बताया कि मिंडानाओ द्वीप के तट पर आए भूकंप की गहराई 30 किलोमीटर थी। फिलीपीन ज्वालामुखी एवं भूकंप विज्ञान संस्थान ने भूकंप का केंद्र मैतुम शहर से लगभग 43 किलोमीटर दक्षिण-पश्चिम में बताया, जो पहाड़ी और कम आबादी वाले क्षेत्र में स्थित है।
#Earthquake M5.3 | #Mindanao, #Philippines | 9m ago | Apr 15, 2025 09:42 pm (Universal Time):
Significant magnitude 5.2 #quake hits 94 km southwest of Banga, Philippines early morning – info, user reports and updates …:
---विज्ञापन---ZetaTalk Followers know that the Indo-Australia and… pic.twitter.com/IOD8bkce7j
— ZetaTalk Followers: Watch X, Planet X, aka Nibiru (@ZT_Followers) April 15, 2025
यह भी पढ़ें: पुरुषों के पीरियड्स महिलाओं से अलग कैसे? जानें इसके लक्षण
कितना हुआ नुकसान
हालांकि झटके बहुत तेज थे, लेकिन इससे किसी प्रकार के नुकसान या हताहत होने की अभी तक कोई सूचना नहीं है। अगर कोई ऐसा अपडेट आता है तो बताया जाएगा, लेकिन नुकसान होने की संभावना कम ही है क्योंकि जहां केंद्र था वहां की आबादी बहुत कम बताई गई है।
फिलीपींस में आते रहते हैं भूकंप
फिलीपींस में भूकंप आना एक दैनिक घटना है, जो प्रशांत महासागर के “फायर रिंग” पर स्थित है। तीव्र भूकंपीय और ज्वालामुखीय गतिविधियों का एक क्षेत्र है, जो जापान से दक्षिण-पूर्व एशिया और प्रशांत बेसिन तक फैला हुआ है। मैतुम में अग्निशमन विभाग के अधिकारी गिल्बर्ट रोलिफोर ने कहा, यह भूकंप शक्तिशाली था, लेकिन ज्यादा देर तक नहीं रहा। जिस वजह से किसी तरह का कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ।
यह भी पढ़ें: अफगानिस्तान में 5.9 तीव्रता का भूकंप, दिल्ली-एनसीआर में भी महसूस किए गए झटके