अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 6 और देशों पर टैरिफ लगाने की घोषणा कर दी है। इनमें अल्जीरिया, इराक और लीबिया पर 30 प्रतिशत टैरिफ लगाया है। इसके अलावा डोनाल्ड ट्रंप ने फिलीपींस पर 20 प्रतिशत और ब्रुनेई व मोल्दोवा पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगाया है।
इन देशों के नेताओं को दी सूचना
डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को इराक, लीबिया, अल्जीरिया, फिलीपींस, ब्रुनेई और मोल्दोवा टैरिफ लगाया है। इससे पहले ट्रंप ने 14 देशों पर टैरिफ लगाया था। जिसमें भारत भी शामिल था। ट्रंप ने अब तक कुल 20 देशों के लिए टैरिफ का ऐलान कर दिया है। बताया जा रहा है कि इन देशों के नेताओं को लगातार अमेरिकी व्यापार घाटे और प्रशासन द्वारा अमेरिकी निर्यात के लिए अनुचित बाधाओं के जवाब में नए टैरिफ के बारे में सूचित किया गया है।
🚨 Trump’s playing chess again, and 6 countries just became pawns. 🇺🇸🚨
New tariffs:
🔺30% Iraq
🔺30% Libya
🔺25% Brunei
🔺30% Algeria
🔺25% Moldova
🔺20% Philippines---विज्ञापन---This isn’t economic policy.
It’s power projection, and the markets will feel it.#Trump #Tariffs #Politics pic.twitter.com/DscCCTNczI— RK Gupta (EarnWithRK) (@earnwithrk) July 9, 2025
चीन पर लागू हो चुका है टैरिफ
ट्रंप ने इससे पहले 1 अगस्त तक सभी देशों को टैरिफ को लेकर राहत दी है, लेकिन इसमें चीन को नहीं शामिल किया गया है। चीन पर टैरिफ लागू हो चुके हैं। ट्रंप का कहना है कि सभी देशों के नेताओं से बात की जा रही है। अगर वे फोन करते हैं और कहते हैं टैरिफ पर बात करनी है तो विचार किया जाएगा। हम बात करने के लिए तैयार हैं।
जानिए ट्रंप क्यों लगा रहे हैं टैरिफ
डोनाल्ड ट्रंप का कहना है, ”अमेरिका को कुछ देशों से व्यापार करने में लगातार घाटा हो रहा है। देश अमेरिका से व्यापार कर फायदा उठा रहे हैं। इसी वजह से उन्हें अब इन देशों पर टैरिफ लगाना पड़ रहा है। अगर किसी देश को इससे दिक्कत है तो उस देश के उच्च नेता को इस पर बात करनी होगी।”