US India Trade Deal Update: अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने भारत पर लगे टैरिफ को घटाने के संकेत दिए हैं. वहीं भारत के साथ व्यापार समझौते पर भी अपडेट दिया है. राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि रूस से तेल व्यापार के कारण भारत पर बहुत ज्यादा टैरिफ लगा है, लेकिन उन्होंने रूस से तेल व्यापार को बंद कर दिया है. यूं कहें तो तेल व्यापार में कमी आई है। इसलिए टैरिफ को कम करने जा रहे हैं. व्यापार समझौता होने वाला है. दोनों देश ऐसी ट्रेड डील करने जा रहे हैं, जिससे सब काफी खुश होंगे.
#WATCH | "Well, right now, the tariffs are very high on India because of the Russian oil, and they've stopped doing the Russian oil. It's been reduced very substantially. Yeah, we're going to be bringing the tariffs down…At some point, we're going to be bringing them down…"… pic.twitter.com/oGpHQXJLhE
---विज्ञापन---— ANI (@ANI) November 10, 2025
सर्जियो गोर को दिलाई गई शपथ
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत में अमेरिका के राजदूत के रूप में सर्जियो गोर के शपथ ग्रहण समारोह के दौरान मीडिया से बात की. उन्होंने कहा कि अमेरिका भारत के साथ एक व्यापार सौदा कर रहा है. भारती बहुत अच्छे वार्ताकार हैं, इसलिए सर्जियो गोर को उन पर विशेष नजर डालनी होगी. भारत और अमेरिका एक ऐसे सौदे के बहुत करीब हैं, जो सभी के लिए अच्छा है. इससे पहले भारत पर लगे 50 प्रतिशत टैरिफ का कम करने का ऐलान किया जा सकता है.
#WATCH US President Donald Trump says, "We're making a deal with India, a much different deal than we had in the past. So right now, they don't love me, but they'll love us again. We're getting a fair deal, just a fair trade deal. We had pretty unfair trade deals…But we're… pic.twitter.com/r93gmaU7xk
---विज्ञापन---— ANI (@ANI) November 10, 2025
सुलझाए जा रहे हैं कुछ गंभीर मुद्दे
केंद्रीय वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल ने बताया था कि भारत और अमेरिका के बीच द्विपक्षीय व्यापार समझौते पर बातचीत चल रही है और उसके पॉजिटिव रिजल्ट आने की भी उम्मीद है, लेकिन कई संवेदनशील और गंभीर मुद्दे हैं, जिनको सुलझाने में समय लग सकता है. 23 अक्टूबर को दोनों देशों के प्रतिनिधियों ने वर्चुअल मीटिंग की थी. मार्च से अब तक द्विपक्षीय व्यापार समझौते के लिए 5 दौर की वार्ता हो चुकी है. फरवरी 2026 तक ट्रेड डील साइन हो सकती है. 2030 तक व्यापार वर्तमान 191 बिलियन अमेरिकी डॉलर से दोगुना करके 500 बिलियन अमेरिकी डॉलर तक पहुंचाने का लक्ष्य है.
#WATCH | Presiding over the Swearing-In of the US Ambassador-designate to India Sergio Gor, US President Donald Trump says, "I am trusting Sergio to help strengthen one of our country's most important international relationships, and that's the strategic partnership with the… pic.twitter.com/sV2Dehlqao
— ANI (@ANI) November 10, 2025
भारत पर लगा है 50 प्रतिशत टैरिफ
बता दें कि अमेरिका ने एक अगस्त 2025 को भारत पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगाया था. 6 दिन बार रूस से तेल व्यापार के चलते अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने बतौर पैनल्टी भारत पर 25 प्रतिशत टैरिफ और लगा दिया. साथ ही भारत के साथ व्यापार वार्ता करने से भी इनकार कर दिया. दोनों देशों के संबंध तनावपूर्ण हो गए थे. हालांकि प्रधानमंत्री मोदी और राष्ट्रपति ट्रंप कई मौकों पर एक दूसरे की तारीफ कर चुके हैं, लेकिन मौका मिलने पर एक दूसरे से मिलने से इनकार कर दिया. राष्ट्रपति ट्रंप भारत पर रूस से तेल व्यापार बंद करने का दबाव डाल रहे हैं, जिसके चलते अभी तक व्यापार डील नहीं हो पाई है.










