नई दिल्ली: पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प न्यूयॉर्क की अदालत में पेश हुए। इससे पहले उन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। ट्रंप को एडल्ट स्टार स्टाॅर्मी डेनियल को भुगतान मामले में कोर्ट में पेश होना पड़ा। इससे पहले पूर्व राष्ट्रपति सोमवार को ही प्राइवेट प्लेन के जरिए न्यूयाॅर्क पहुंच गए थे। आज वह मैनहट्टन की एक अदालत में पेश हुए। हालांकि स्टॉर्मी डेनियल्स को पैसे का भुगतान करने को लेकर डोनाल्ड ट्रंप अपने ऊपर लगे आरोपों को खारिज किया है, ट्रंप का कहना है कि उन्होंने कोई गलत भुगतान नहीं किया है।
और पढ़िए – Netherlands Train Fire: नीदरलैंड में मालगाड़ी और यात्री ट्रेन के बीच टक्कर के बाद लगी आग, कई यात्री गंभीर रूप से घायल
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप हुए गिरफ्तार, न्यूयॉर्क पुलिस ने किया गिरफ्तार#DonaldTrump pic.twitter.com/G7843745fr
---विज्ञापन---— News24 (@news24tvchannel) April 4, 2023
और पढ़िए – अमेरिकी राज्य अर्कासस के पूर्व गवर्नर आसा हचिंसन लड़ेंगे राष्ट्रपति का चुनाव, ट्रंप पर दिया बड़ा बयान
यह है मामला
ट्रंप के खिलाफ सबसे बड़ा आरोप एडल्ट स्टार को पैसे देने का है, राष्ट्रपति ट्रंप के तत्कालीन वकील माइकल कोहने ने अमेरिकी चुनाव से ठीक एक महीने पहले अक्टूबर 2016 में डेनियल्स को 1.30 लाख डॉलर की बड़ी रकम को भुगतान किया था। माइकल ने पोर्न स्टार के सामने शर्त ये रखी थी कि वह ट्रंप के साथ अपने अफेयर की बात को सार्वजनिक नहीं करे। हद तो तब हुई जब ट्रंप ने इस भुगतान को वकील कोहेन को दी कानूनी फीस के तौर पर दिखाया और इसे सरकारी कामकाज में जोड़ दिया।
और पढ़िए – दुनिया से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें
Edited By